Pahalgam Attack: 48 घंटे में भारत छोड़ें, पानी, अटारी वाघा बॉर्डर भी बंद…पहलगाम आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार का पाकिस्तान के खिलाफ बड़े एक्शन

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार शाम सुरक्षा मामलों की कैबिनेट मीटिंग ऑन सिक्योरिटी (CCS) की अहम बैठक हुई। बैठक ढाई घंटे चली। इसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, एनएसए अज‍ित डोभाल समेत कई अफसर मौजूद रहे।

 Pahalgam Attack: आतंकी हमले में 26 लोगों ने गंवाई जान

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई, जिसमें एक नेपाली नागरिक था, जबकि 17 पर्यटक घायल हैं। हमला 22 अप्रैल को उस वक्त किया गया, जब बैसरन घाटी में बड़ी तादाद में पर्यटक मौजूद थे। मृतकों में UP, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक हैं। नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय भी मारे गए।

Pahalgam Attack: पाकिस्तान के खिलाफ पांच बड़े एक्शन 

इस हमले के बाद पीएम मोदी सऊदी अरब का दौरा रद्द करके वापस दिल्ली लौटे और सीसीएस की अहम बैठक की। इस बैठक में सरकार ने आतंकवाद पर चोट देने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ पांच कड़े फैसले किए हैं। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, “इस आतंकवादी हमले की गंभीरता को समझते हुए, सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) ने ये पांच फैसले लिए हैं..

  • पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते पर तत्काल प्रभाव से रोक। जब तक कि पाकिस्तान विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से सीमा पार आतंकवाद के लिए अपने समर्थन को त्याग नहीं देता।
  • भारत और पाकिस्तान के बीच स्थित ऑटारी बॉर्डर चेक पोस्ट को तुरंत प्रभाव से बंद किया जाएगा। वैध अनुमति के साथ जो लोग इस रास्ते से भारत आए हैं, वे 1 मई से पहले इसी रास्ते से वापस जा सकते हैं।
  • SAARC वीजा छूट योजना के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को भारत आने की अनुमति नहीं होगी। पहले से जारी वीजा रद्द कर दिए गए हैं और भारत में पहले से मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को अगले 48 घंटे में भारत छोड़ना होगा।
  • नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के रक्षा, नौसेना और वायुसेना सलाहकारों को पर्सोना नॉन ग्राटा घोषित किया गया है। इन्हें एक सप्ताह में देश छोड़ना होगा।
  • इसी तरह भारत अपने सलाहकारों को इस्लामाबाद से वापस बुलाएगा । संबंधित उच्चायोगों में ये पद निरस्त माने जाएंगे। भारत और पाकिस्तान के उच्चायोगों में कर्मचारियों की संख्या 55 से घटाकर 30 की जाएगी। यह बदलाव 1 मई तक पूरा किया जाएगा।

पाकिस्तान पीएमओ ने बुलाई NSC बैठक 

वहीं पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसले किए हैं। भारत के फैसलों के बाद पाकिस्तान डर और बौखला गया है। पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने नेशनल सिक्योरिटी कमिटी की इमरजेंसी बैठक बुलाई है।

भारत के एक्शन के बाद पाकिस्तान की गीदड़ भभकी

भारत की ओर से इंडस वाटर ट्रीटी को रोकने पर पाकिस्तानी मंत्री के जान अचकजई ने कहा, “भारत ने दुश्मनी को ज्यादा बढ़ा दिया है। इंडस वाटर ट्रीटी को प्रभावी रूप से रद्द करना पाकिस्तान की जीवन रेखा पर हमला है। यह पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा की रेडलाइन है। इस्लामाबाद अपने पानी की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।”

ये भी पढ़ें 👉:J&kTerror Attack: पहलगाम हमला और अमेरिकी नेताओं के दौरे: जानें कश्मीर में चरमपंथी हिंसा का इतिहास

क्या पड़ेगा पाकिस्तान पर प्रभाव

1. सिंधु जल संधि (1960) रोका

1960 में भारत के प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान के बीच ये समझौता हुआ था। सिंधु जल संधि के तहत पाकिस्तान को सिंधु, झेलम, और चिनाब नदियों का 80% पानी मिलता है, जो उसकी कृषि और अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। पाकिस्तान में 47 मिलियन एकड़ से अधिक भूमि की सिंचाई इन नदियों पर निर्भर है। पानी की आपूर्ति रोकने से पाकिस्तान के पंजाब और सिंध प्रांतों में कृषि उत्पादन, विशेष रूप से गेहूं और चावल, पर गंभीर असर पड़ेगा, जिससे खाद्य संकट और आर्थिक अस्थिरता बढ़ सकती है। भारत का यह कदम “पानी की सर्जिकल स्ट्राइक” के रूप में देखा जा रहा है।

2. इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट अटारी का बंद होना

अटारी-वाघा सीमा भारत-पाकिस्तान के बीच सीमित व्यापार का प्रमुख केंद्र है। इसे बंद करने से पाकिस्तान का भारत के साथ आयात-निर्यात, विशेष रूप से कृषि और कपड़ा उत्पादों का व्यापार, प्रभावित होगा। इससे पाकिस्तान की पहले से कमजोर अर्थव्यवस्था पर और बोझ पड़ेगा।

3. पाकिस्तानियों का वीजा रद्द

ये एक बड़ा कूटनीतिक फैसला है। पाकिस्तानी नागरिकों को भारत यात्रा से रोकने और मौजूदा SVES वीजा निरस्त करने से पाकिस्तान का क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) में प्रभाव कमजोर होगा। यह कदम पाकिस्तान से भारत में संदिग्ध व्यक्तियों की घुसपैठ को रोकने में प्रभावी हो सकता है।

4. 48 घंटे में पाक नागरिकों को छोड़ना होगा देश

48 घंटे का अल्टीमेटम पाकिस्तान को यह संदेश देता है कि भारत अब आतंकवाद के जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहा है।

5. पाकिस्तानी उच्चायोग में कर्मचारी कम करना

यह भी एक कूटनीतिक दबाव है। पाकिस्तानी रक्षा सलाहकारों को निष्कासित करना और भारत के रक्षा सलाहकारों को वापस बुलाना दोनों देशों के बीच सैन्य और कूटनीतिक संबंधों को न्यूनतम स्तर पर ला देगा। यह पाकिस्तान को वैश्विक मंच पर अलग-थलग करने की भारत की रणनीति का हिस्सा है। यह कदम भारत की ओर से स्पष्ट संदेश है कि वह पाकिस्तान के साथ किसी भी सैन्य या रणनीतिक सहयोग को तैयार नहीं है, जब तक कि आतंकवाद पर उसका रुख नहीं बदलता।

ये भी पढ़ें 👉:Terrorist Attack in Pahalgam: J&k के पहलगाम में सैलानियों पर आतंकी हमला, 26 की मौत, पीएम बोले- किसी को बख्शा नहीं जाएगा

Pahalgam Attack: पहलगाम के होटल मालिकों और दुकानदारों ने निकाला कैंडल मार्च

इससे पहले, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को पहलगाम में घटनास्थल का जायजा लिया। श्रीनगर में केंद्रीय गृह मंत्री ने पीसीआर में एक समारोह में मृतकों के ताबूतों पर पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात की। वहीं पहलगाम के होटल मालिकों और दुकानदारों ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए कैंडल मार्च निकाला।

Pahalgam Attack: आतंकियों की तलाश जारी 

आतंकी हमले के बाद सेना से लेकर एनआईए, पुलिस और अन्य एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं। ड्रोन और हेलिकॉप्टर से चप्पे-चप्पे पर निगरानी की जा रही है। साथ ही आतंकियों की तलाश की जा रही है। जम्मू कश्मीर से दिल्ली तक हाई अलर्ट पर है।

ये भी पढ़ें 👉:Pahalgam Terror Attack: अभी हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी…आतंकियों ने नाम और धर्म पूछा फिर मार दी गोली

Pahalgam Attack: आतंकियों के स्केच जारी

सुरक्षा और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने पहलगाम हमले के संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा बताए गए हैं। इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया कि हमले का मास्टर माइंड लश्कर-ए तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है, जो पाकिस्तान में मौजूद है। शुरुआती जांच में पता चला है कि हमले में 5 आतंकी शामिल थे। इनमें से दो लोकल और 3 पाकिस्तानी आतंकी थे।

Pahalgam Attack: आतंकियों का सुराग देने वालों को 20 लाख का इनाम

वहीं अनंतनाग पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों के बारे में कोई भी सूचना देने पर 20 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है।