फिल्मी हस्तियों और राजनेताओं का केदारनाथ धाम पहुंचने का सिलसिला जारी है। अभिनेत्री रवीना टंडन ने बेटी राशा थडानी के साथ पहुंचकर धाम में पूजा-अर्चना की।
फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने बेटी राशा थडानी के साथ केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए। वह, लगभग एक घंटे तक केदारनाथ धाम में रहीं। मंगलवार सुबह नौ बजे अभिनेत्री केदारनाथ स्थित हेलिपैड पर पहुंचीं। जहां पर बीकेटीसी व तीर्थपुरोहित समाज के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।
इसके उपरांंत उन्होंने बाबा केदार की पूजा-अर्चना करते हुए रुद्राभिषेक पूजा भी की। मंदिर से बाहर आने पर मंदिर परिसर में उनके प्रशंसकों ने उनके साथ सेल्फी भी खींची। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम के अनुपम सौंदर्य से अविभूत हैं।
ये भी पढ़ें : मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियों से मिले CM धामी
बता दें कि फिल्मी हस्तियों और राजनेताओं का केदारनाथ धाम पहुंचने का सिलसिला जारी है। कुछ दिन पहले अभिनेत्री रानी मुखर्जी, सारा अली खान बाबा केदार के दर्शन को पहुंचीं थीं।