मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियों से मिले CM धामी

उत्तराखंड राज्य में फिल्म शूटिंग से स्थानीय स्तर पर आर्थिकी को मजबूती मिलने के साथ ही रोजगार के नए द्वार भी खुल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में फिल्म या वेब सीरीज की शूटिंग के लिए बेहतर वातावरण बन सके, इसके लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत हैं।


मुंबई में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन्वेस्ट इन उत्तराखण्ड मिशन के अंतर्गत फिल्म उद्योग/सिनेमा जगत से जुड़े विभिन्न प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान उत्तराखण्ड में फिल्म उद्योग के क्षेत्र में निवेश की सम्भावनाओं पर चर्चा की गई। सीएम धामी ने सिनेमा जगत से जुड़े लोगों को आगामी 8 और 9 दिसंबर को देहरादून में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए भी आमंत्रित किया। वहीं फिल्म उद्योग से जुड़े निवेशकों ने कई सुझाव भी दिए। जबकि, सीएम धामी ने फिल्म जगत से जुड़े कई वरिष्ठ कलाकारों को सम्मानित भी किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार फिल्म और वेब सीरीज निर्माताओं के लिए नई फिल्म नीति के माध्यम से विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है, जिसके परिणामस्वरूप उत्तराखण्ड पसंदीदा फिल्म डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में फिल्म या वेब सीरीज की शूटिंग के लिए बेहतर वातावरण बन सके, इसके लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म नीति और नई सेवा क्षेत्र नीति के तहत फिल्म एवं मीडिया प्रोत्साहन के लिए फिल्म सिटी, फिल्म संस्थानों, नए शूटिंग स्टूडियोज, नए प्रोडक्शन हाउस, नए पोस्ट प्रोडक्शन हाउस, नए सिनेमाघरों की स्थापना को शामिल किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में फिल्म शूटिंग से स्थानीय स्तर पर आर्थिकी को मजबूती मिलने के साथ ही रोजगार के नए द्वार भी खुल रहे हैं।

ये भी पढ़ें: तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

वहीं कई फिल्म और वेब सीरिज निर्माताओं ने उत्तराखंड शूटिंग के लिए उत्सुकता दिखाई। इस दौरान फिल्म अभिनेता जितेंद्र, निदेशक विवेक अग्निहोत्री, अर्चना पूरण सिंह, एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी, रमेश तौरानी, राज शांडिल्य, राहुल रवैल, दीपक डोबरियाल समेत फिल्म उद्योग जगत से जुड़े कई कलाकार, निर्माता और निदेशक उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ेंउत्तराखंड की मीरा दास, सचिन और प्रभात ने नेशनल गेम्स में जीते सिल्वर, ब्रॉन्ज मेडल

National Cancer Awareness Day: भारत में तेज़ी से बढ़ रहे हैं कैंसर पीड़ित