इस फिल्म के लिए बिग बी नहीं थे पहली पसंद, 3 सुपरस्टार ने ठुकराया, फिर लगी हाथ

अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन को रिलीज के बाद कल्ट क्लासिक का दर्जा मिला था। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म के लिए वह मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे।


Amitabh Bachcahn Cult Classic Don:: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपने दमदार अभिनय से पिछले 5 दशक से दर्शकों का दिल जीतते आ रहे हैं। आज भी 81 साल की उम्र में वह काफी एक्टिव हैं और अपने फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं। वह 70 के दशक में सुपरस्टार बन गए थे। उस समय उनकी एक फिल्म आई थी, जिसकी 45 साल बाद भी चर्चा होती है। उस फिल्म का नाम है ‘डॉन‘ (Don)। हालांकि, बहुत कम लोगों को पता होगा कि इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद अमिताभ बच्चन बिल्कुल भी नहीं थे। उनसे पहले ये फिल्म तीन सुपरस्टार को ऑफर हुई थी, लेकिन तीनों ने इसे ठुकरा दिया।

डॉन के लिए अमिताभ बच्चन नहीं थे पहली पसंद

चंद्रा बारोट के डायरेक्शन में बनी अमिताभ बच्चन की ‘डॉन’ साल 1978 में रिलीज हुई थी। इसमें जीनत अमान, प्राण और मैक मोहन जैसे सितारे नजर आए थे। ये फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी। थिएटर्स के बाहर अमिताभ बच्चन की ‘डॉन’ देखने के लिए भीड़ लग गई थी। हालांकि, ये फिल्म अमिताभ बच्चन से पहले एक-दो नहीं बल्कि तीन सुपरस्टार को ऑफर हुई थी आखिर में ‘डॉन’ अमिताभ बच्चन के पास पहुंची। ये उस दौर की सबसे चर्चित और कामयाब फिल्मों से एक मानी जाती है। इस फिल्म ने अमिताभ बच्चन के करियर को ऊंची उड़ान दी थी।

तीन सुपरस्टार ने ठुकराई थी फिल्म

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘डॉन’ को बनाना मेकर्स के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। ये फिल्म  देव आनंद, जीतेंद्र और धर्मेंद्र को ऑफर हुई थी, लेकिन सभी ने किसी ना किसी वजह से रिजेक्ट कर दिया। इसके बाद अमिताभ बच्चन को ये फिल्म ऑफर हुई और उन्होंने तुरंत अपनी हामी भर दी थी।

ये भी पढ़ें: अभिनेता बलराज नेगी “घरजवैं” से बने थे गढ़वाली फिल्म के सुपरस्टार, जानें उनके बारे में सबकुछ

‘खइके पान बनारस वाला’ गाना सुपरहिट हुआ

गजब की बात है कि जब फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा था, तो उस वक्त टाइटल डिसाइड नहीं हुआ था। नाम तय होने से पहले फिल्म को डॉन वाली स्क्रिप्ट कहा जाता था। इसकी कहानी सलीम-जावेद की जोड़ी ने लिखी थी। फिल्म का ‘खइके पान बनारस वाला’ एक ऐसा गाना है, जो म्यूजिक की दुनिया में अमर हो गया है। लोग इसे आज भी सुनना पसंद करते हैं।

ये भी पढ़ें: शादी से पहले ससुर ने लिया था कपिल शर्मा का तगड़ा टेस्ट

अमिताभ बच्चन की चमक गई थी किस्मत

बता दें कि ‘डॉन’ (Don) फिल्म की कामयाबी ने अमिताभ बच्चन के करियर को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया था। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। अमिताब बच्चन की ‘डॉन’ का 28 साल बाद रीमेक बना और फिर सीक्वल। दोनों मूवीज़ ने जमकर कमाई की थी।