शादी से पहले ससुर ने लिया था कपिल शर्मा का तगड़ा टेस्ट

कॉमेडी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले कपिल शर्मा की लव स्टोरी काफी दिलचस्प और किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। कपिल को जब गिन्नी से प्यार हुआ और शादी की बात आई, तो कपिल शर्मा को काफी पापड़ बेलने पड़े थे।


Before marriage, father-in-law took a serious test of Kapil Sharma

कपिल और गिन्नी एक दूसरे से पहली बार कॉलेज के दिनों में मिले थे। कपिल कॉलेज में गिन्नी को थिएटर सिखाते थे। वह उनकी स्टूडेंट थीं। लेकिन दोनों को प्यार हो गया और फिर हमेशा के लिए एक-दूसरे का हाथ थामने का फैसला किया। पर जब शादी की बात आई, तो कपिल शर्मा को काफी पापड़ बेलने पड़े थे। कपिल शर्मा ने बताया कि गिन्नी के पिता को विश्वास नहीं था कि टीवी की दुनिया में खुद को स्थापित कर चुके कॉमेडियन उनकी बेटी को ठीक से रख पाएंगे या नहीं। इसीलिए गिन्नी चतरथ के पापा ने शादी से पहले कपिल शर्मा का इंटरव्यू लिया था।

Before marriage, father-in-law took a serious test of Kapil Sharma

 कजन अंजलि सिदार के पॉडकास्ट शो में बोले कपिल

कपिल शर्मा ने हाल ही कजन अंजलि सिदार के पॉडकास्ट शो में इस बारे में बताया। कपिल ने कहा था कि जब वह कॉलेज में थे तो कलाकारों की इज्जत नहीं दी जाती थी। उनकी कोई अहमियत नहीं थी। कपिल शर्मा ने कहा कि अगर गिन्नी चतरथ के पापा की जगह अगर कोई और होता तो उन्हें अपनी बात रखने या खुद को साबित करने का मौका भी नहीं मिल पाता।

कपिल शर्मा को गिन्नी से शादी लगती थी नामुमकिन, बोले- 'मेरी कमाई से ज्यादा थी उसकी कार की कीमत' - popular stand up comedian kapil sharma talk about his love story with

ये भी पढ़े: कब हुई एनिमेशन की शुरुआत? जानें इसमें करियर स्कोप

कपिल शर्मा का इंटरव्यू

कपिल शर्मा ने कहा, ‘जब मैं कॉलेज में था तो कलाकारों को महत्व नहीं दिया जाता था। यहां तक कि जब मैं गिन्नी के पिता से मिला, तो यह गिन्नी के प्रति उनका अत्यधिक प्यार था कि वह मुझसे मिलने और मेरा इंटरव्यू लेने के लिए भी तैयार हो गए। नहीं तो एक सामान्य पिता मुझसे मिलने के लिए बिल्कुल भी सहमत नहीं होता।’

ये भी पढ़े: पहली बार घर-घर विशेष सर्वे, पहाड़ से मैदान तक जानें कितने मतदाता गायब

ससुर ने पूछा था ये सवाल

कपिल शर्मा ने आगे बताया कि गिन्नी के पिता जानना चाहते थे कि क्या वह इतनी पर्याप्त कमाई कर लेते हैं कि परिवार का भरण-पोषण कर सकें। कपिल बोले, ‘उस समय मैं टीवी से अच्छा पैसा कमा रहा था, लेकिन उन्हें इस पर विश्वास नहीं था। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं एक दिन में 5-10 हजार रुपये कमा पाऊंगा या नहीं। मैंने उससे कहा कि मैं इससे भी अधिक कमाता हूं। वह चौंक गए और पूछा, ‘क्या आपको इतने पैसे मिलते हैं?’

Before marriage, father-in-law took a serious test of Kapil Sharma

कपिल शर्मा और गिन्नी के बच्चे

इससे पहले कपिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्हें पता चला कि गिन्नी उन्हें पसंद करती हैं, तो कॉमेडियन ने उनसे स्टेटस की वजह से दूरी बनाने की कोशिश की थी। कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ ने 12 दिसंबर 2018 में शादी की थी। उनके एक बेटा और एक बेटी हैं।

कौन है इंडियन नेवी के वो 8 अफसर, जिन्हें कतर ने सुनाई सजा-ए-मौत