सुरंग के अंदर फंसे सभी लोग सुरक्षित है। पीएम मोदी ने सीएम धामी से राहत-बचाव कार्यों की जानकारी ली है। सीएम धामी भी घटना का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे हैं।
Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तरकाशी में दिवाली के दिन यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर धंसी निर्माणाधीन सुरंग में फंसे लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम दूसरे दिन भी जुट गई है। बचाव दल सुरंग में 15 मीटर तक घुसने में कामयाब रहे। अभी लगभग 35 मीटर और मलबा साफ करना बाकी होगा। राहत की बात ये हैं सुरंग में फंसे सभी लोग सुरक्षित है। उन्हें पाइप के जरिए खाना और पानी के साथ ऑक्सीजन पहुंचाई गई है। सीएम धामी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
सीएम धामी मौके पर पहुंचे
सीएम पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी के सिलक्यारा के पास सुरंग से हुए भू-धंसाव की घटना का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार अधिकारियों से स्थिति का अपडेट ले रहे हैं। अब ग्राउंड पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया है। अधिकारियों से बातचीत की है।
#WATCH | Uttarakhand | On Uttarkashi Tunnel accident, NDRF's Assistant Commandant, Karamveer Singh Bhandari says, "All the 40 people trapped inside the tunnel are safe, we have provided water and food to them. Rescue work is underway. We are facing a bit problem as the debris is… pic.twitter.com/VzFq6Ow380
— ANI (@ANI) November 13, 2023
टनल में फंसे सभी लोग सुरक्षित
एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेट करमवीर सिंह भंडारी ने बताया कि टनल में कुल 40 लोग फंसे हुए हैं। उनसे बात हो गई है, सभी लोग सुरक्षित हैं। उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अब तक दस से पंद्रह मीटर की खुदाई हो चुकी है। अंदर जितने भी लोग है उनके लिए खाने के चिप्स और पानी की व्यवस्था कर दी गई थी। हमें उम्मीद है कि आज उन्हें बाहर निकालने की कोशिश करेंगे।
पीएम मोदी ने की सीएम धामी से बात
उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल ने राहत बचाव कार्य पर पीएम मोदी की भी नजर बनी हुई है। सीएम धामी ने बताया कि लेपचा से लौटते ही प्रधानमंत्री ने फोन पर उनसे बात की और राहत कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने श्रमिको की स्थिति का भी जायजा लिया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। केंद्रीय एजेसिंयों को भी राहत बचाव में मदद करने का निर्देश दिया गया है।