Covid Sub-variant JN1: कोविड 19 के नए वेरिएंट JN.1 के पहले मामले के सामने आने के बाद केंद्र सरकार अलर्ट हो चुकी है। सरकार ने संक्रमण के नए वेरिएंट को लेकर एडवाइजरी जारी की है। जिसमें केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से कोविड स्थिति पर निरंतर निगरानी बनाए रखने का आग्रह किया है।
COVID-19 Cases In India: भारत में कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 (Covid Sub-variant JN.1) का पहला मामला सामने आया है। इस बीच केंद्र ने कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी को देखते हए सोमवार को राज्यों को एडवाइजरी जारी कर दी है। केंद्र सरकार ने राज्यों से अपील की है कि वे राज्य में कोविड की स्थिति पर निरंतर निगरानी बनाए रखे। राज्यों को नियमित आधार पर जिलेवार एसआआरआई और आईएलआई मामलों की रिपोर्ट की निगरानी करनी होगी।
ज्यादा-ज्यादा से संख्या में RT-PCR टेस्ट करें राज्य
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को सलाह दी है कि राज्य में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आरटी-पीसीआर परीक्षण की जाए और पर्याप्त परीक्षण सुनिश्चित की जाए। साथ ही केंद्र ने राज्यों को सलाह दी है कि जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पॉजिटिव नमूने INSACOG प्रयोगशालाओं में भेजें।
8 दिसंबर को केरल में पाया JN.1 वेरिएंट
जानकारी के मुताबिक, केरल में 8 दिसंबर को कोविड 19 के नए सब वेरिएंट JN.1 (Covid Sub-variant JN.1) का पहला मामला सामने आया था। यहां एक 79 वर्षीय महिला इससे संक्रमित पाई गई थीं। इससे कुछ दिन पहले ही सिंगापुर में भी एक भारतीय यात्री JN.1 वेरिएंट से संक्रमित पाया गया था। वह तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली का रहने वाला था। शख्स ने अक्टूबर में ही सिंगापुर की यात्रा की थी। इस बीच सोमवार यानी 18 दिसंबर को केंद्र सरकार ने इस बाबत एडवाइजरी जारी कर दिया है।
देश में मिले 335 नए केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, आज यानी सोमवार को देश में 335 नए कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। इसी के साथ ही देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1,701 हो गई है।
ये भी पढ़ें: पिछले 30 सालों में 10 हजार ग्लेशियर पिघले, कभी भी आ सकती आफत! नई स्टडी में डराने वाले खुलासे
पांच लाख से ज्यादा लोगों की हुई मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 के मामले 4 करोड़ 50 लाख 4 हजार 816 हो गए हैं, जबकि देश में 5 लाख 33 हजार 316 लोगों की कोरोना से जान गई है।