हजार-लाख नहीं, 20 करोड़ का Dog 🐕, खासियत भी कर देंगी हैरान

Caucasian Shepherd Dog: बेंगलुरु के एक शख्स के पास एक खास नस्ल का कुत्ता है। जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपए है। यह दुनिया का सबसे महंगा कुत्‍ता बताया जा रहा है। इसकी खास‍ियत आपको हैरान कर देंगी। 


देश और दुनिया में पालतू जानवरों के शौकीन लोग अपने पास कई नस्ल के जानवर रखते हैं। चाहे वह कुत्ता हो या चाहे बिल्ली हो या कोई और जानवर हो। ऐसा ही एक शख्स है जिसके पास बेहद दुर्लभ नस्‍ल का एक कुत्‍ता है, जिसकी कीमत हजार-लाख नहीं बल्‍क‍ि 20 करोड़ रुपये है। जी हांं, 20 करोड़ रुपये। इतना ही नहीं इस कुत्‍ते की खास‍ियत जानकर भी हैरान रह जाएंगे।

कोकेशियान शेफर्ड नस्ल (Caucasian Shepherd Dog) का है डॉग्स

बेंगलुरु के रहने वाले सतीश ने हैदराबाद से यह कुत्‍ता खरीदा है। सतीश इंडियन डॉग ब्रीडर्स एसोसिएशन बैंगलोर के अध्‍यक्ष हैं। उन्‍होंने बताया, कुछ समय पहले मैं हैदराबाद के मदीनागुडा में विस्वास पेट क्लिनिक गया था। वहां मुझे बेहद दुर्लभ कोकेशियान शेफर्ड नस्ल (Caucasian Shepherd Dog) का एक कुत्‍ता देखा। देखते ही मैं मोह‍ित हो गया।

Caucasian Shepherd डॉग्स को 20 करोड़ रुपये में खरीदा

यह कुत्‍ता रश‍ियन नस्‍ल का है। कुत्ते की कीमत इतनी ज्‍यादा है क‍ि इसमें आप 10 मकान और 10 रेंज रोवर कारें खरीद सकते हैं। सतीश ने कहा, जब मैंने उसे 20 करोड़ रुपये में खरीदा क्योंकि वह पृथ्वी पर सबसे दुर्लभ नस्लों में से एक था। आज भी उसके बराबर की कोई ब्रीड नहीं।

Caucasian Shepherd Dog की खास‍ियत भी जान लीजिए

सतीश ने बताया क‍ि 3 साल का यह कुत्‍ता मांसाहारी खाने का शौकीन है और रोजाना तीन किलो तक चिकन खा जाता है। बेंगलुरु मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्‍होंने इसका नाम “कैडबॉम हैदर ” रखा है। अबतक यह दुनिया में कई प्रत‍िष्ठित डॉग शो में शामिल हो चुका है और सर्वश्रेष्ठ कुत्ते की नस्ल के लिए 32 पदक जीते है। इसने कई फ‍िल्‍मों में अभ‍िनय भी किया है। दुनियाभर से प्रमुख कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए निमंत्रण भी मिल रहे हैं।

निडर,वफादार और फ्रेंडली नेचर का होता है Caucasian Shepherd Dog

बता दें कि कोकेशियन शेफर्ड कुत्ता काफी निडर होता है। यह वफादार और फ्रेंडली नेचर के लिए जाना जाता है। इसकी नस्ल खास तौर पर अर्मेनिया (Armenia), अजरबैजान (Azerbaijan), ओसेटिया (Ossetia), दागेस्तान (Dagestan) और रूस (Russia) जैसे देशों में पाया जाता है। कोकेशियन शेफर्ड डॉग (Caucasian Shepherd Dog) का इस्तेमाल घरो की सुरक्षा के लिए भी किया जाता है। एक पूरी तरह से विकसित कोकेशियान शेफर्ड का वजन लगभग 44 से 77 किलोग्राम होता है। इसकी ऊंचाई 23 से 30 इंच होती है। इसकी लाइफ 10 से 12 साल होती है।

ये भी पढ़ें: पिछले 30 सालों में 10 हजार ग्लेशियर पिघले, कभी भी आ सकती आफत! नई स्टडी में डराने वाले खुलासे

 पहले भी 1-1 करोड़ के दो कोरियाई मास्टिफ डॉग्स खरीदे

सतीश को पहले से ही महंगे कुत्‍ते पालने का शौक रहा है। 2016 में सतीश भारत के पहले व्यक्ति बन थे, जिनके पास दो कोरियाई मास्टिफ (Korean Mastiff Dogs) थे। उनमें से हर एक की कीमत 1 करोड़ रुपए थी। उन्होंने इन कुत्तों को चीन से मंगाया था। सतीश ने बताया क‍ि हैदर जहां भी जाता है, इसके साथ सेल्‍फी लेने वालों होड़ मची रहती है।