Republic Day: फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों होंगे गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि 

Republic Day Chief Guest: फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 2024 गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। यह छठी बार है जब किसी फ्रांसीसी नेता को बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया है। फ्रांस के पूर्व प्रधानमंत्री जैक्स शिराक ने 1976 और 1998 में दो बार इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।


Emmanuel Macron Republic Day Chief Guest: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे । 2024 के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए फ्रांसीसी राष्ट्रपति को आमंत्रित किया गया है।

पहले राष्ट्रपति बाइडन को किया गया था आमंत्रित 

बता दें, भारत ने अगले वर्ष जनवरी में क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के तहत गणतंत्र दिवस समारोह के लिए राष्ट्रपति बाइडन को आमंत्रित किया था। हालांकि, उन्होंने कुछ कारणों के चलते जनवरी में यहां आने में असमर्थता जताई। इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया।

पीएम मोदी बेस्टाइल परेड में हुए थे शामिल

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैक्रों के आमंत्रण पर जुलाई में फ्रांस गए थे। बैस्टिल डे परेड में भाग लेने के दौरान दोनों नेताओं ने मुलाकात की थी। पीएम मोदी ने बैस्टिल दिवस समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में भाग लिया था। भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी की 25 वीं वर्षगांठ को मनाने के लिए पीएम मोदी ने फ्रांस का दौरा किया था।

जी20 में भी हुई पीएम मोदी और मैक्रों की मुलाकात

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इस साल सितंबर में हुए जी20 बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली भी आए थे। भारत जी20 की मेजबानी कर रहा था। इस दौरान जी20 बैठक से इतर पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों के बीच द्विपक्षीय बैठक भी हुई थी।

छठे फ्रांसीसी नेता है मैक्रों

यह छठी बार है, जब किसी फ्रांसीसी नेता को बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया है। मैक्रों से पहले, पूर्व फ्रांसीसी प्रधानमंत्री जैक्स शिराक 1976 और 1998 में भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे और पूर्व राष्ट्रपति वालेरी गिस्कार्ड डी-एस्टिंग, निकोलस सरकोजी और फ्रैंकोइस ओलांद क्रमशः 1980, 2008 और 2016 में मुख्य अतिथि थे।

ये भी पढ़ें: अब संसद भवन परिसर की सुरक्षा का जिम्मा संभालेगी CISF

गणतंत्र दिवस समारोह में हर साल विदेशी राजनेता होते हैं शामिल 

इस साल 2023 की शुरुआत में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी भारत के गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि थे। हर साल, भारत अपने गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए विदेशी राजनेताओं को आमंत्रित करता है। केवल दो मौके ऐसे थे, 2021 और 2022 – जब कोरोना महामारी के कारण गणतंत्र दिवस समारोह में किसी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित नहीं किया गया था।