Terror Attack: पुंछ राजौरी हमले में शहीद हुआ चमोली का लाल

Poonch Terrorist Attack: पुंछ आतंकी हमले में उत्तराखंड का लाल भी शहीद हुआ है। शहीद बीरेंद्र सिंह चमोली के बमियाला गांव के रहने वाले थे। वह 15 वीं गढ़वाल रायफल में तैनात थे। बीरेंद्र सिंह के शहीद होने की खबर के बाद पूरे क्षेत्र में गम का माहौल है।


जम्मू कश्मीर के पुंछ राजौरी में एक बार फिर से आतंकियों ने नापाक हरकत की है। आतंकियों ने सेना की दो गाड़ियों को निशाना बनाया। इस हमले में सेना के 4 जवान शहीद हो गए। जबकि 3 जवान गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। शहीद हुए जवानों में एक उत्तराखंड के चमोली का लाल भी शामिल है।

चमोली का लाल नायक बीरेंद्र सिंह शहीद

गुरुवार को हुए इस आतंकी हमले में नारायणबगड़ विकासखण्ड के बमियाला गांव के जवान बीरेंद्र सिंह शहीद हुए है। बीरेंद्र सिंह 15 वीं गढ़वाल रायफल में तैनात थे।

पत्नी और दो बेटियों को छोड़ गए बीरेंद्र

शहीद बीरेंद्र अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बेटियों को छोड़ गए हैं। शहीद बीरेंद्र के घर में उनके माता पिता, दो भाई और एक बहन है। उनके के पिता किसान है। माता गृहणी हैं। बीरेंद्र के बड़े भाई आईटीबीपी में तैनात हैं। बहन की शादी हो चुकी है। भाई बहनों में नायक बीरेंद्र सिंह सबसे छोटे थे।

ये भी पढ़ें: Republic Day: फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों होंगे गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि

पूरे क्षेत्र में गम का माहौल

बीरेंद्र सिंह के शहीद होने की खबर के बाद पूरे क्षेत्र में गम का माहौल है। हर कोई बीरेंद्र सिंह को याद कर रहा है। बीरेंद्र सिंह के शहीद होने की खबर के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।