मंगलौर कोतवाली के लहबोली गांव में ईंट भट्टे की दीवार अचानक गिर गई और इसमें मजदूर दब गए। दीवार गिरने से छह मजदूरों की मौत हो गई । मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की गई है।
रुड़की के मंगलौर कोतवाली के लहबोली गांव में मंगलवार सुबह ईंट भट्टे की दीवार अचानक गिरने से बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में अब तक छह मजदूरों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। उधर, मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया। साथ ही शव उठाने से इंकार कर दिया है। जिसे लेकर ग्रामीणों और पुलिस में तीखी नोकझोंक हो गई।
परिजनों और ग्रामीणों का हंगामा
वहीं जिलाधिकारी और एसएसपी की ओर से ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया गया। लेकिन ग्रामीण की 10 से 15 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे। करीब एक घंटे हंगामे के बाद मुआवजे की मांग पूरी होने पर ग्रामीणों ने शव उठने दिए।
मुआवजे का ऐलान
मृतक के परिजनों को ईंट भट्ठा मालिक की ओर से साढ़े तीन-तीन लाख और मुख्यमंत्री की ओर से 2-2 लाख की धनराशि मुआवजे के रूप में देने की घोषणा की गई है।
चिमनी में ईंट भरते समय हुआ हादसा
बता दें कि सुबह ईंट पकाने के लिए चिमनी में ईंट भरते समय यह हादसा हुआ। मजदूर काम कर ही रहे थे कि दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता दीवार के पास खड़े मजदूर मलबे में दब गए। वहीं, एसएसपी और डीएम ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और ग्रामीणों से बात की। वहीं डीएम ने हादसे की जांच करने के आदेश दिए हैं।
ये भी पढ़ें: रुड़की में ईंट भट्टे पर दर्दनाक हादसा, दीवार गिरने से छह मजदूरों की मौत
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि जो मजदूर घायल हैं। उनका इलाज चल रहा है। मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।