‘जब तक सूरज चांद रहेगा, गौतम तेरा नाम रहेगा’, पंचतत्व में विलीन हुआ शहीद

Rifleman Gautam Kumar: शहीद जवान गौतम कुमार पंचतत्व में विलीन हो गए। शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, गौतम तेरा नाम रहेगा’ और ‘भारत माता की जय’ से गूंज उठा।


कोटद्वार। जम्मू कश्मीर के राजौरी पुंछ आतंकी हमले में शहीद जवान गौतम कुमार को नम आंखों से विदाई दी गई। शहीद गौतम को उनके बड़े भाई राहुल ने मुखाग्नि दी। शहीद जवान गौतम को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान पूरा घाट ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, गौतम तेरा नाम रहेगा’ और ‘भारत माता की जय’ से गूंज उठा।

मार्च में होनी थी गौतम की शादी

शहीद गौतम कुमार के भाई राहुल ने बताया कि उनका भाई कुछ दिन पहले ही छुट्टी से वापस ड्यूटी गया था। जिसकी आगामी मार्च महीने में शादी होनी थी। ऐसे में घर पर शादी  की तैयारियां की जा रही थी। इसी बीच गुरुवार को सेना मुख्यालय से फोन पर सूचना दी गई कि गौतम ने आतंकी मुठभेड़ में शहादत दे दी है।

ये भी पढ़ें:नम आंखों के साथ शहीद वीरेंद्र को दी गई अंतिम विदाई

बता दें कि बीते 21 दिसंबर को राजौरी पुंछ में सेना के वाहन पर आतंकी हमला हुआ था। जिसमें उत्तराखंड से चमोली के बीरेंद्र सिंह और कोटद्वार के गौतम कुमार भी शहीद हो गए थे। रविवार को दोनों जवानों का पार्थिव शरीर उनके निवास स्थान पहुंचाया गया। जहां उन्हें अंतिम विदाई दी गई।