मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिवंगत पर्वतारोही सविता कंसवाल के परिवार से मुलाकात की, जिन्हें ‘तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहस पुरस्कार -2022’ से सम्मानित किया गया था।
सविता कंसवाल के पिता राधेश्याम कंसवाल ने शुक्रवार को अपने परिवार के साथ मुख्यमंत्री आवास में सीएम धामी से मुलाकात की।
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड समर्पण की भूमि है और इस भूमि ने हमें सदैव प्रेरणादायक व्यक्तित्व दिये हैं। सविता कंसवाल और उनका पूरा परिवार भी इस गौरवशाली यात्रा का अभिन्न अंग है।
ये भी पढ़ें:कौन हैं सविता कंसवाल? जिनका अवॉर्ड लेने आए पिता तो हर आंख हुई नम
उन्होंने कहा कि यह पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है कि उत्तराखंड की बेटी को उसके साहस और दृढ़ संकल्प के लिए राष्ट्रीय गौरव के रूप में राष्ट्रीय साहस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।सीएम ने आगे कहा कि दिवंगत पर्वतारोही हमेशा राज्य के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बने रहेंगे।