यहां अग्निवीर ट्रेनिंग ले रही युवती ने किया सुसाइड

अग्निवीर की ट्रेनिंग ले रही एक 20 साल की युवती ने मुंबई के नेवी हॉस्टल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। महिला मुंबई में आईएनएस हमला में प्रशिक्षण ले रही थी।


Agniveer Trainee suicide: भारतीय नौसेना के लिए अग्नीवीर की ट्रेनिंग ले रही 20 वर्षीय युवती ने मुंबई में सुसाइड कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार को इस घटना की जानकारी दी है। मुंबई पुलिस के मुताबिक मृतक युवती की पहचान अपर्णा नायर के तौर पर हुई है। वह केरल की रहने वाली थी और मलाड के पश्चिमी उपनगर मालवानी इलाके में आईएनएस हमला में प्रशिक्षण ले रही थी।

आईएनएस हमला पर ट्रेनिंग ले रही थी युवती

पुलिस के मुताबिक मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवती ने निजी कारणों से यह कदम उठाया है। अधिकारियों ने बताया कि महिला अपना बुनियादी प्रशिक्षण पूरा करने के बाद पिछले 15 दिनों से प्रशिक्षण ले रही थी।

डॉक्टरों ने युवती को किया मृत घोषित

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद युवती की मेडिकल जांच के लिए डॉक्टरों को बुलाया गया। हालांकि डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुंबई की मलवानी पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और पड़ताल शुरू कर दी है। अग्निवीर की ट्रेनिंग ले रही युवती के सुसाइड से अब कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं।

अग्निवीर अमृतपाल ने भी की थी आत्महत्या

इससे पहले अमृतपाल सिंह नाम के अग्निवीर ने भी आत्महत्या कर ली थी। हालांकि आत्महत्या के बाद उन्हें सैन्य सम्मान न मिलने के बाद विवाद भी खड़ा हुआ था। इस विवाद पर सेना ने साफ कहा कि अमृतपाल की मौत उन्हीं की चलाई गोली से हुई है ऐसे में उन्हें सेना के नियमों के तहत सैन्य सम्मान नहीं दिया जा सकता।

ये भी पढ़ें: वाह क्या बात है! चलती ट्रेन में कपल ने रचाई शादी, video वायरल

क्या है अग्निवीर योजना?

बता दें कि अग्निवीर योजना की घोषणा 14 जून 2022 को की गई थी। इस योजना के तहत युवाओं की सशस्त्र बलों की तीन सेवाओं थल सेना, जल सेना और वायु सेना में भर्ती की जाती है। इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले जवानों को अग्निवीर कहा जाता है। अग्निवीर योजना के तहत सैनिक चार साल तक सेवा करते हैं। जिसमें छह महीने तक ट्रेनिंग और साढ़े तीन साल की तैनाती शामिल है।