रिपोर्ट -सोनू उनियाल
हरिद्वार – हर की पैड़ी के पास रेस्टोरेंट में अचानक भीषण आग लग गई। आग देख वहां माैजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आग से दुकानों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गए।
राहत की बात ये है कि आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं आग लगने का सही कारण पता नहीं चल पाया है।