भालू की दुर्लभ पित्त की थैली के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

चमोली पुलिस द्वारा वन विभाग की संयुक्त टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 43 ग्राम भालू की पित्त बरामद की गयी। जिसकी अनुमानित कीमत तीन लाख रुपए है।


रिपोर्ट -सोनू उनियाल

गोपेश्वर। एसओजी व चमोली पुलिस द्वारा वन विभाग चमोली रेंज की टीम के साथ भालू की दुर्लभ 43 ग्राम पित्त की थैली के साथ 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वन्य जीव जंतुओं की अवैध तस्करी में लिप्त तस्करों की अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव के मार्गदर्शन में चमोली पुलिस द्वारा लगातार वन्य जीव जंतुओं की अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु इन तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है।

भालू की 43 ग्राम पित्त की थैली के साथ तस्कर गिरफ्तार 

रविवार को पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री नताशा सिंह के पर्यवेक्षण में मुखबिर की सूचना पर चमोली पुलिस द्वारा वन विभाग की टीम के साथ संयुक्त रुप से कार्यवाही कर नन्दप्रयाग शौचालय के पास से एक वन्य जीव तस्कर गमन सिंह पुत्र शिव बहादुर निवासी ग्राम रकुम आंचल नेपाल वर्तमान पता पुरसाडी चमोली को गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें: यहां एक दिन में दो हादसे, युवक ने लगाई फांसी, घास लेने गई महिला पहाडी से गिरी, दोनों की मौत

मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल 

जिसके कब्जे से 43 ग्राम भालू की पित्त बरामद की गयी। जिसकी अनुमानित कीमत तीन लाख रुपए है। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली चमोली में मु0अ0सं0 – 47/2023, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम,1972 धारा 2/9/50/51 के अंतर्गत पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।

SC का बड़ा फैसला, J&K से Article 370 हटाने का केंद्र का फैसला रहेगा बरकरार