हरिद्वार में नाबालिग हॉकी खिलाड़ी से दुष्कर्म का आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे, खेल मंत्री ने किया कड़ा एक्शन

HARIDWAR HOCKEY PLAYER CASE: हरिद्वार में नाबालिग हॉकी खिलाड़ी से रेप का मामला सामने आया है। यहां एक हॉकी खिलाड़ी ने अपने कोच पर रेप का आरोप लगाया है। इस मामले में कोच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया है। आरोपी हॉकी कोच का नाम भानु प्रकाश उम्र 30 वर्ष, निवासी वार्ड न 06 टनकपुर थाना टनकपुर जिला चंपावत है।

आरोपी कोच को कोर्ट में पेशी के बाद भेजा जेल

हरिद्वार पुलिस के अनुसार, आगामी दिनों में हरिद्वार रोशनाबाद में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के कुछ इवेंट होने हैं। इसके लिए फिलहाल तैयारी चल रही है। नाबालिग बालिका खिलाड़ी भी रोशनाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे शिविर में है। यहां खिलाड़ियों को अभ्यास कराया जा रहा है। रविवार की रात एक नाबालिग खिलाड़ी थाने पहुंची। उसने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि कोच ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपी कोच को गिरफ्तार किया। जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।

पीड़िता से खेल मंत्री ने की मुलाकात

बता दें कि जहां एक और 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां जोरों पर चल रही है, वहीं, इस मामले के बाद राष्ट्रीय खेलों में महिला सुरक्षा को लेकर भी बड़े सवाल खड़े उठ रहे हैं।

वहीं इस पूरे मामले पर खेल मंत्री रेखा आर्य ने संज्ञान लिया है। उन्होंने सोमवार को हरिद्वार में पीड़िता नाबालिग हॉकी खिलाड़ी से मुलाकात की। साथ ही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी कोच की सेवाओं को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा SAI से कोच के प्रमाण पत्र को निरस्त करने की भी मांग की जाएगी।

राज्य महिला आयोग ने दिए कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश

वहीं, इस मामले का अब महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। पीड़िता के पिता ने महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल को इस मामले की फोन पर जानकारी दी। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा की यह बहुत ही निंदनीय घटना है। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल से फोन पर बात कर इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें 👉:क्या है HMPV वायरस ? जिसका भारत में भी बढ़ रहा खतरा!

उन्होंने कहा किसी भी कीमत पर इस निन्दनीय घटना के आरोपी को बख्शा नहीं जाना चाहिए। उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने जिला क्रीड़ा अधिकारी को मामले में गंभीर जांच के निर्देश दिए हैं।