नहीं रहे अभिनेता-कॉमेडियन अतुल परचुरे, 57 की उम्र में निधन, लंबे समय से कैंसर से थे पीड़ित

Atul Parchure passes away: फिल्म इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा है। दिग्गज मराठी एक्टर-कॉमेडियन अतुल परचुरे का निधन हो गया है। उन्होंने 57 की उम्र में आखिरी सांस ली। मराठी के साथ-साथ हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम करने वाले अतुल परचुरे लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे।

अतुल अपने पीछे मां, पत्नी और बेटी को छोड़ गए हैं। उनके अचानक इस दुनिया को अलविदा कर चले जाने से परिवार गमगीन है और फैंस के बीच मातम छा गया है।

अतुल परचुरे ऐसे एक्टर थे जिन्होंने फिल्मों और टेलीविजन शोज में काम किया। वह खासतौर से मराठी और हिंदी फिल्मों में कॉमेडी करने के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्नी का नाम सोनिया परचुरे है। वो एक फेमस क्लासिकल डांसर हैं। इससे ज्यादा उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है। उनकी एक बेटी है साखील परचुरे, वो भी मां की तरह ही डांसर हैं।

अतुल परचुरे की फिल्में

अतुल ने वासु ची सासु, प्रियतमा और तरूण तुर्क म्हातरे अर्का जैसे रोल्स किए। उन्होंने कई बड़े एक्टर्स के साथ भी काम किया और खूब नाम कमाया। उनकी कुछ फिल्मों में सलाम-ए-इश्क, पार्टनर, ऑल द बेस्ट: फन बिगिन्स, खट्टा मीठा, बुड्ढा होगा तेरा बाप और ब्रेव हार्ट हैं। अतुल ने मराठी में अनगिनत फिल्मों में काम किया है और वो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल का भी हिस्सा थे।

बिग बी के हाथों मिला सम्मान

अतुल परचुरे को हाल ही में मराठी सिनेमा में योगदान के लिए मास्टर दीनानाथ मंगेश्कर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। खुद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने उन्हें ये सम्मान दिया था। इसके बाद अतुल ने एक पोस्ट शेयर कर अपनी फीलिंग्स भी बयां की थी। एक्टर ने लिखा था- मंगेशकर परिवार के प्रशंसक के रूप में, ये मान्यता और प्यार पाने का सर्वोच्च रूप है। श्री अमिताभ बच्चन की उपस्थिति में इसे प्राप्त करना एक और सपना है जो कल रात सच होते हुए मैंने देखा,एक शानदार शाम और इस सम्मान के लिए धन्यवाद।

सीएम धामी ने टाटा ट्रस्ट के नए चेयरमैन को लिखा पत्र, उत्तराखंड वासियों की ओर से रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि 

महाराष्ट्र सीएम ने जताया शोक

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने एक्टर अतुल परचुरे के निधन पर शोक जताया। सीएम ने मराठी में एक्टर के लिए अपनी फीलिंग्स बयां की और बताया कि वो एक्टिंग के कितने बड़े महारथी थे।

बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल पहुंचे देहरादून, सीएम धामी से की मुलाकात