यहां पेट्रोल भरा कर फिल्मी अंदाज में रफू चक्कर हुए कार सवार, देखिए video

स्विफ्ट डिजायर कार में तेल भराकर दो युवको ने कर्मचारियों को स्कैनर दिखाने के लिए कहा जैसे ही कर्मचारी स्कैनर लेने गया तो कार सवार युवकों ने तेज गति से कार को पेट्रोल पंप से भगा लिया।


रिपोर्ट -सोनू उनियाल

डोईवाला के माजरी स्थित पाल फिलिंग स्टेशन पर बीती रात दो कार सवार युवक स्विफ्ट डिजायर कार में पेट्रोल भरा कर फिल्मी अंदाज में हुए रफू चक्कर, घटना देर शाम 7:30 बजे की है जहां हरिद्वार की ओर से आ रही कार माजरी के पेट्रोल पंप पर रुकी और करीब ₹3700 का तेल भराया।

तेल भराकर कार में सवार युवको ने कर्मचारियों को स्कैनर दिखाने के लिए कहा जैसे ही कर्मचारी स्कैनर लेने गया कार सवार युवकों ने तेज गति से कार को पेट्रोल पंप से भगा लिया।

देवदूत बनी बद्रीनाथ पुलिस, सतोपंथ ट्रैक पर फंसे 5 लोगों को सुरक्षित निकाला

मामले की सूचना मिलते ही लाल थप्पड़ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मामले की पूरी घटना पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Elon Musk ने मेटा के बाद अब विकिपीडिया से लिया पंगा