Loksabha Election: अल्मोड़ा से अजय टम्टा ने भरा नामांकन पर्चा, हरिद्वार से त्रिवेंद्र रावत ने किया डिजिटल नॉमिनेशन

Uttarakhand Loksabha Election 2024: भाजपा के हरिद्वार और अल्मोड़ा सीट से प्रत्याशियों ने आज नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। हरिद्वार से प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डिजिटल नामांकन पत्र भरा है। जबकि अल्मोड़ा सीट से भाजपा के प्रत्याशी अजय टम्टा ने जिला निर्वाचन कार्यालय में नॉमिनेशन दाखिल किया है।


Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड में 19 अप्रैल को 5 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रत्याशियों ने नामांकन की शुरुआत कर दी है। इसका आगाज शुक्रवार को भाजपा के अल्मोड़ा सीट से प्रत्याशी अजय टम्मा के नामांकन से हुआ।

अल्मोड़ा से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने भरा नामांकन

भाजपा ने अजय टम्टा के नामांकन के साथ उत्तराखंड में चुनावी शंखनाद फूंक दिया है। अजय टम्टा ने आरक्षित सीट अल्मोड़ा से नामांकन पर्चा भरा। अजय टम्टा के साथ नामांकन में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया और रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल मौजूद रहे।

हरिद्वार से त्रिवेंद्र रावत ने किया डिजिटल नॉमिनेशन

वहीं हरिद्वार लोस सीट पर ऑनलाइन प्रक्रिया की शुरुआत हुई।  भाजपा के हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने  भी हरिद्वार जिला भाजपा कार्यालय में लोकसभा के लिए अपना डिजिटल नामांकन किया । इस दौरान पूर्व सांसद रमेश पोखरियाल निशंक विधायक मदन कौशिक विधायक आदेश चौहान सहित भारी संख्या मे बीजेपी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़े:Lok Sabha Elections: कब और कहां पड़ेगा आपका वोट, अब घर बैठे ऐसे करें आसानी से चेक

मां गंगा की पावन भूमि से उत्तराखंड का यह पहला डिजिटल नामांकन शुरू हुआ हैं। डिजिटल नामांकन बजट फ्री हैं साथ ही समय भी बचता हैं। बता दें कि लोकसभा की पांचों सीटों पर सबसे पहले प्रत्याशियों का एलान करने के बाद भाजपा ने प्रत्याशियों के नामांकन की तिथियां भी तय कर दी थी।

27 मार्च तक चलेगा नामांकन 

नामांकन दाखिल करने का यह सिलसिला 27 मार्च तक चलेगा। 26 मार्च को गढ़वाल सीट पर पार्टी उम्मीदवार अनिल बलूनी और टिहरी सीट पर माला राज्य लक्ष्मी शाह पर्चा भरेंगी। जबकि नैनीताल संसदीय सीट पर 27 मार्च को पार्टी प्रत्याशी अजय भट्ट नामांकन करेंगे।