एक साल बाद भी हर घर नल जल योजना की टोटी सूखी
संबंधित विभाग बरसात का बना रहा बहाना,
स्थानीय लोगों का संबंधित विभाग पर आरोप..
रिपोर्ट -सोनू उनियाल
देहरादून। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जल संस्थान द्वारा शिमला बाई पास गणेशपुर स्थित मॉडल कॉलोनी में पानी की लाइन बिछाए हुए एक साल हो गया लेकिन आज तक लाइन में पानी नहीं आया। जिससे संबंधित विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े होना लाजमी है।
साल बीत गया पर नहीं आया नलों में पानी
गौरतलब है कि गणेशपुर स्थित मॉडल कॉलोनी में विगत एक वर्ष पहले पानी की लाइन बिछाई गई थी। जिससे कि कॉलोनी वासियों को पीने का पानी मिल सके। लेकिन सबंधित विभाग की लापरवाही के चलते एक साल बीत जाने के बाद भी नलों में पानी नहीं रहा है। लेकिन पानी के पाइप बिछाने के लिए जरूर रास्ते को खोद कर ऐसे ही छोड़ दिया गया है।
कॉलोनी वासियों ने उठाए सवाल
वहीं कॉलोनी वासियों का कहना है कि कई बार संबंधित विभाग को अवगत भी कराएं गया, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। कॉलोनी वासी शांति, चन्द्र पाल सिंह रमोला, का कहना है कि जब इस लाइन पर पानी आना ही नहीं था तो क्यों एक साल पहले यहां लाइन बिछा कर छोड़ दिया गया।
बोले जिम्मेदार…
वहीं जल जीवन मिशन के जूनियर इंजीनियर अंकित रावत का कहना है कि पानी का टैंक बनने का कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा बरसात के कारण कार्य शुरू नहीं हो पाया। अगर सब कुछ ठीक रहा तो अक्टूबर तक पानी का टैंक बन कर तैयार हो जाएगा जिसके बाद पानी की आपूर्ति सुचारू हो पाएगी।
वहीं ग्राम प्रधान कोमल देवी का कहना है कि पहले पानी का टैंक बनने के लिए जमीन नहीं मिल पा रही थी। लेकिन अब जमीन मिल गई है। बरसात के बाद जल्द ही पानी का टैंक बनने का कार्य शुरू हो जाएगा।
क्या कहते है कॉलोनी वासी
एक साल बीत जाने के बाद भी पानी की लाइन में पानी नहीं आया जो कि विभाग की लापरवाही है। विभाग को कई बार अवगत भी कराया गया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
दिनेश मुंडेपी
स्थानीय मॉडल कॉलोनी
जल संस्थान द्वारा बिना पानी के टैंक बनाए कॉलोनी में पाइप लाइन बिछा दी। लाइन बिछाने में जगह जगह सड़क खोदी गई लेकिन सड़क कों ऐसे ही छोड़ दिया गया।
मीना सेमवाल
स्थानीय मॉडल कॉलोनी
“मेरे मकान के पास अभी तक पानी की लाइन नहीं डाली गई है। बार प्रतिनिधियों को भी इस संबंध में अवगत कराया गया। लेकिन प्रतिनिधियों द्वारा भी केवल आश्वासन ही मिला”
राजकुमार ममगांई
स्थानीय
क्या कहते है अधिकारी
बरसात के कारण पानी का टैंक बनने का कार्य शुरू नहीं हो पाया है। एक सप्ताह बाद टैंक बनने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। अगर सब कुछ ठीक रहा तो अक्टूबर माह तक मॉडल कॉलोनी मे पानी की आपूर्ति सुचारू हो जाएगी।
अंकित रावत
जूनियर इंजीनियर
जल जीवन मिशन