दून लॉरेल्स एकेडमी के वार्षिक उत्सव में बिखरे भारतीय सांस्कृतिक के रंग

दून लॉरेल एकेडमी में आयोजित एनुअल फंक्शन कार्यक्रम में छोटे बच्चो द्वारा ब्लैक एंड व्हाइट रेट्रो थीम की प्रस्तुति दी गई।  इसके साथ ही  छात्रों द्वारा संगीत के माध्यम से विश्व में शांति का संदेश दिया गया।


देहरादून।  31 अक्टूबर को दून लॉरेल एकेडमी मोहनपुर प्रेमनगर द्वारा एनुअल फंक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन दून लॉरेल्स एकेडमी के संस्थापक डॉक्टर डी. सी. थपलियाल एवम श्रीमती कमल थपलियाल, वाइस चेयरमैन विकल्प थपलियाल,वरिष्ठ प्रधानाचार्य सीमा गुप्ता,वाइस प्रधानाचार्य अंजली कुरियाल,डायरेक्टर के आर भट्ट द्वारा किया गया।

 

ये भी पढ़ें: अब ढाबा 1986 Dehradun में बिखेरेगा अपने स्वाद का जादू, लॉन्च हुआ नया आउटलेट

कार्यक्रम में लाइट एंड साउंड एक्स ” दी वंडर नेचर ” स्कूल के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया । जिसमे की वन संरक्षण की एक पहल और पर्यावरण को बचाने का एक कदम उठाया गया। कार्यक्रम में छोटे बच्चो द्वारा ब्लैक एंड व्हाइट रेट्रो थीम की प्रस्तुति दी गई।  इसके साथ ही कार्यक्रम में छात्रों द्वारा संगीत(choir) के माध्यम से विश्व में शांति का संदेश दिया गया।

ये भी पढ़ें: अब Google बनेगा मैथ टीचर, एक क्लिक में सोल्व होंगे सवाल 

कार्यक्रम का संचालन स्मृति शर्मा द्वारा किया गया। एनुअल फंक्शन को अनंत म्यूजिक एंड डांस एकेडमी की टीम द्वारा समायोजित किया गया। इस कार्यक्रम सभी प्रकार की व्यवस्था अनंत म्यूजिक एकेडमी की निदेशक ज्योति गुलाटी और उसकी टीम द्वारा किया गया।  जिसमे की संगीत और नृत्य को तयार करने में मयंक वेदवाल,रोहित, मैंडी,सनी ने मुख्य भूमिका निभाई ।कार्यक्रम में टॉपर एवम अध्यापक को समानित किया गया।

कहानी उस इंटरनेट की, जिसके बिना एक दिन भी रह पाना मुश्किल

 

इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति डॉक्टर रणबीर सिंह (सीबीएसई रीजनल ऑफिसर) एवम विशिष्ट अतिथि महेश कुरियाल (न्यूरोसर्जन, सीएमआई हॉस्पिटल) मौजूद रहे।