LokSabha 2024: कांग्रेस को एक और झटका, बद्रीनाथ विधायक पार्टी छोड़कर भाजपा में हुए शामिल

Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव से पहले उत्‍तराखंड कांग्रेस से इस्तीफे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब कांग्रेस को एक और तगड़ा झटका लगा है। पार्टी के बड़े नेता राजेंद्र भंडारी ने भी कांग्रेस को अलविदा कह दिया है।


कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेता पार्टी का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। रविवार को बद्रीनाथ से मौजूदा विधायक राजेंद्र भंडारी ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।जिसके बाद से पार्टी में हड़कंप मच गया है।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड कांग्रेस को एक और झटका, अनुकृति गुसाईं ने दिया इस्तीफा

कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए राजेंद्र भंडारी

बद्रीनाथ से मौजूदा विधायक राजेंद्र भंडारी ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। उन्होंने दिल्ली बीजेपी दफ्तर में जॉइनिंग की। वहीं, तीन दिन में आठ बड़े नेताओं के इस्तीफे से पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है।

बता दें कि दिल्ली बीजेपी दफ्तर में सीएम पुष्कर सिंह धामी, मंत्री पीयूष गोयल , पौड़ी सीट से उम्मीदवार अनिल बलूनी और उत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।