कहासुनी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है की विधायक लैंसडौन दिलीप रावत परिवहन कर अधिकारी हरीश सती को थप्पड़ मारने की बात कर रहे है। वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी विधायक क्या बोले सुनिए……
रिपोर्ट -सोनू उनियाल
Uttarakhand BJP MLA Viral Video: कोटद्वार – नजीबाबाद उत्तराखंड परिवहन चौकी कौड़ियां स्थित बाबा सिद्धबली की शोभायात्रा में वाहनों द्वारा ला रहे सामान को परिवहन अधिकारी के रोक कर चालन करने पर सिद्धबली मंदिर समिति सदस्य व परिवहन अधिकारी हरीश सत्ती के साथ सिद्धबली मंदिर महंत एवं लैंसडौन विधायक दिलीप रावत के साथ भी कहासुनी हो गई।
कहासुनी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है की विधायक लैंसडौन दिलीप रावत परिवहन कर अधिकारी हरीश सती को थप्पड़ मारने की बात कर रहे है।
इस बात से थे नाराज
बता दें कि कोटद्वार का प्रसिद्ध सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान शुक्रवार को शुभ मुहूर्त में शुभारंभ हो गया है। सिद्ध बली मंदिर के वार्षिक अनुष्ठान में कोटद्वार के सीमावर्ती नजीबाबाद से बाबा की शोभा यात्रा के लिए वाहनों से सामान ला रहे वाहनों को परिवहन कर अधिकारी के रोकने व चालन करने पर मामला गरमाया। बीजेपी विधायक महंत दिलीप सिंह रावत अपने समर्थक का चालान कटने से नाराज बताए गए।
वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी विधायक महंत दिलीप सिंह रावत क्या बोले सुनिए……
ये भी पढ़ें: कौन है सैम मानेकशॉ? जिन पर बनी फिल्म, उत्तराखंड से भी रहा उनका नाता