Loksabha election: विधानसभा अध्यक्ष ने की कर्णप्रयाग में भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक

Loksabha election 2024: ऋतु खण्डूड़ी ने कहा कि हर एक कार्यकर्ता को गांव गांव जाकर केंद्र सरकार की योजनाओं को गिनाकर भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के लिए वोट मांगने है।


चमोली।लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी ने कर्णप्रयाग में भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक ली, भाजपा के पदाधिकारियों से उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल को शादियों का लग्न भी है ऐसे में मतदाताओं को बूथ तक ले जाना हर एक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है । तभी भाजपा की जीत का अंतर पांच लाख पार करेगा ।

विधानसभा अध्यक्ष व कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी का कर्णप्रयाग पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वगात किया , उन्होंने एक होटल में भाजपा के जिला व मंडल स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक ली, उन्होंने कहा कि हर एक कार्यकर्ता को गांव गांव जाकर केंद्र सरकार की योजनाओं को गिनाकर भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के लिए वोट मांगने है।

केंद्र सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं को गिनाते हुए ऋतु खण्डूडी ने कहा कि आज हर एक योजना का लाभ जनता को मिल रहा है । भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी को लेकर उन्होंने कहा कि बलूनी एक सुयोग्य प्रत्याशी है । उन्होंने राज्यसभा सांसद रहते हुए उत्तराखंड के विकास के लिए अनेक कार्य किये है ।