‘आवा भै बंधो मतदान करा’ झुमैलो गीत लॉन्च

जिला सभागार में स्वीप के नोडल अधिकारी व सीडीओ अभिनव शाह ने मतदाता जागरूकता के लिए तैयार झुमैलो गीत जारी किया।


चमोली। शत प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप की ओर से जिले में विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। जिला सभागार में स्वीप के नोडल अधिकारी व सीडीओ अभिनव शाह ने मतदाता जागरूकता के लिए तैयार झुमैलो गीत जारी किया।

झुमैलो गीत ‘आवा भै बंधो मतदान करा’ जारी 

अक्षत नाट्य संस्था के सहयोग से गढ़वाली झुमैलो गीत ‘आवा भै बंधो मतदान करा’ मतदाता जागरूकता के लिए तैयार किया गया है। इस दौरान स्वीप के सहयोग नोडल अधिकारी कुलदीप गैरोला, डीएफओ सर्वेश दुबे, सह समन्वयक स्वीप डॉ. दर्शन सिंह नेगी आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर गैरसैंण में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अधिकारी व कर्मचारियों ने गांव-गांव जाकर मतदाताओं को वोटिंग मशीन व मतदान प्रकिया की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें:Foundation Day: 64 साल का हुआ चमोली..गोपेश्वर महाविद्यालय में मनाया गया स्थापना दिवस

वीडीओ विनोद गौड़, राकेश सजवाण और प्रकाश रावत ने बताया कि उनकी टीम ने नैल व कुमोली तथा धारगैड़ गांवों में जा कर लोगों को मशीनों से मतदान करने का तरीका बताया।