खुलासा: सट्टेबाजी की लत खींच लाई हरिद्वार, फिर पैसों के लालच में दोस्तों ने उतारा मौत के घाट, एक गिरफ्तार दूसरा फरार 

हरिद्वार की श्यामपुर थाना पुलिस ने बीते दिनों रवासन नदी के किनारे हुई युवक की हत्या का खुलासा कर दिया है। सट्टेबाजी की लत मृतक अभय शर्मा को हरिद्वार खींच लाई और उसके दोस्तों नीरज और नागेंद्र ने पहले रस्सी से गला दबाकर मौत के घाट उतारा और फिर चेहरे को पत्थर से कुचलकर फरार हो गए।

मायापुर चौकी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि मृतक अभय शर्मा ने दिल्ली में एक फ्लैट बेचा था। पैसों के लालच में उसके दोस्तों ने उसकी हत्या करने की साजिश रची और उसे हरिद्वार में एक तांत्रिक होने की जानकारी दी।

सट्टे का नंबर पाने के लिए कुछ दिन पहले तीनों दोस्त हरिद्वार आए। इस दौरान नीरज और नगेंद्र ने अभय की हत्या कर दी और फरार हो गए थे। नीरज नाम के आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है और फरार चल रहे नागेंद्र को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।