कांग्रेस को बड़ा झटका, मनीष खंडूरी ने दिया पार्टी से इस्तीफा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर मनीष खंडूरी भाजपा में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। क्योंकि उनके लिए पार्टी के सभी दरवाजे खुले हैं।

रिपोर्ट -सोनू उनियाल

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पौड़ी लोकसभा सीट से पूर्व दावेदार मनीष खंडूरी ने कांग्रेस पार्टी को झटका देते हुए पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। मनीष खंडूरी ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने इस्तीफे की जानकारी दी।

“मनीष खंडूरी भाजपा में आना चाहते हैं, तो उनका स्वागत है “

मनीष खंडूरी के इस्तीफे के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि अब कांग्रेस में अच्छे राजनताओं को भी आभास हो चुका है कि उस पार्टी में कोई दम नहीं है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर मनीष खंडूरी भाजपा में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। क्योंकि उनके लिए पार्टी के सभी दरवाजे खुले हैं।

जनरल बीसी खंडूरी के बेटे हैं मनीष खंडूरी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मनीष खंडूरी के पिता जनरल बीसी खंडूरी बड़े राजनीतिक रहे हैं और उन्होंने भी उनके ही सानिध्य में राजनीति के गुरु सीखे है। ऐसे में मनीष खंडूरी कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा में रहे हैं तो उनका स्वागत है और यह कांग्रेस के लिए बुरे दिनों की शुरुआत है।

ये भी पढ़ें:Kedarnath dham: 10 मई को खुलेंगे 11वें ज्योर्तिलिंग केदारनाथ धाम के कपाट

आपको बता दें कि खंडूरी कांग्रेस पार्टी की ओर से 2019 में पौड़ी लोक सभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।