आयुष्मान भारत योजना में बड़े बदलाव: अब सामान्य डिलीवरी और नई बीमारियां भी कवर होंगी

भारत सरकार की प्रमुख स्वास्थ्य योजना ‘आयुष्मान भारत योजना’ में बड़े बदलाव किए गए हैं। इन बदलावों के बाद अब इस योजना के तहत सामान्य डिलीवरी, फ्रैक्चर प्लास्टर, तेज बुखार और डेंटल संबंधी कुछ बीमारियां भी शामिल कर ली गई हैं। निजी अस्पतालों में जिन बीमारियों का इलाज कराने में 15-20 हजार रुपये तक का खर्च आता था, वे भी अब इस योजना के तहत मुफ्त कवर होंगी।

टीएमएस 2.0 से फर्जीवाड़े पर लगेगी रोक

21 दिसंबर 2024 से ट्रांजेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम 2.0 (TMS 2.0) लागू किया गया है, जिससे योजना में होने वाले फर्जीवाड़े पर रोक लगाने के लिए सख्त प्रावधान किए गए हैं। सर्जरी करने वाले डॉक्टरों को अब मरीज के साथ सेल्फी, ओटी से लाइव लोकेशन और सर्जरी का वीडियो सॉफ्टवेयर पर अपलोड करना होगा। अगर ये दस्तावेज अपलोड नहीं किए गए, तो संबंधित सर्जरी की फाइल रद्द कर दी जाएगी।

अब 9000 बीमारियां होंगी कवर

आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज किया जाता है। पहले इसमें करीब 7500 बीमारियां कवर थीं, लेकिन अब यह संख्या बढ़ाकर 9000 कर दी गई है। इसका लाभ 21 दिसंबर 2024 से मिलना शुरू हो गया है।

शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर

अगर अस्पताल में नि:शुल्क इलाज के बावजूद पैसा मांगा जाता है, तो कार्डधारक इन हेल्पलाइन नंबरों पर शिकायत कर सकते हैं:

  • NHA हेल्पलाइन नंबर: 14555

यह कदम सरकार की ओर से आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने और फर्जीवाड़े को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।