BJP 46TH FOUNDATION DAY: उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया गया भाजपा का स्थापना दिवस, प्रदेश कार्यालय में सीएम धामी ने फहराया ध्वज

BJP 46TH FOUNDATION DAY: उत्तराखंड में भाजपा का 46 वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। देहरादून प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने झंडा फहराया और उसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित किया। इस अवसर पर आपातकाल के दौरान जेल गए चार कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री ने सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बड़े सौभाग्य की बात है एक तरफ जहां भाजपा अपना स्थापना दिवस मना रही है वहीं दूसरी तरफ रामनवमी का संयोग भी बना है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने अपने कालखंड में कई ऐसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं जो आजादी के बाद पहली बार हुये है।

सीएम धामी ने कहा कि भाजपा के श्रद्धेय संस्थापकों के त्याग और बलिदान का ही प्रतिफल है की आज हमारा संगठन जनसेवा और अंत्योदय के सिद्धांत पर निरंतर कार्य कर रहा हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा ने दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन बनने का गौरव प्राप्त किया है और विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

ये भी पढ़ें 👉:RamNavami : सीएम धामी ने दुर्गा नवमी पर किया पत्नी संग कन्या पूजन

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने हमेशा लोकतांत्रिक मूल्यों और प्रक्रियाओं पर विश्वास रखा है और ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र को आत्मसात् कर जन-जन का कल्याण सुनिश्चित किया है।