लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने की चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा

घोषणा पत्र समिति के प्रमुख के रूप में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत और विशेष संपर्क अभियान का जिम्मा पूर्व सीएम विजय बहुगुणा को सौंपा गया है, जबकि नरेश बंसल को चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है।


देहरादून। लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड में बीजेपी ने चुनाव प्रबंधन समिति का ऐलान कर दिया है। घोषणा पत्र समिति के प्रमुख के रूप में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत और विशेष संपर्क अभियान का जिम्मा पूर्व सीएम विजय बहुगुणा को सौंपा गया है। जबकि नरेश बंसल को चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है।

चुनाव प्रबंधन समिति का ऐलान, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत को समिति का बनाया गया प्रमुख

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में बनी इस समिति में 38 विभागों के लिए पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। घोषणा पत्र समिति के प्रमुख का जिम्मा पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत और विशेष संपर्क अभियान का दायित्व पूर्व सीएम विजय बहुगुणा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को सौंपा गया है। चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक राज्यसभा सांसद नरेश बंसल बनाया गया है।

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल को बनाया गया चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक

चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक के रूप में राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल और सह संयोजक आदित्य कोठारी, खिलेंद्र चौधरी, राजेंद्र बिष्ट कार्य करेंगे। इसके अतिरिक्त न्यायिक मामले और चुनाव आयोग संपर्क प्रमुख के रूप में संजय गुप्ता, सह प्रमुख जयवर्धन कांडपाल, प्रचार सामग्री एवं साहित्य वितरण प्रमुख के रूप में राजेंद्र ढिल्लों, सह प्रमुख खीमा शर्मा, विज्ञापन अभियान प्रमुख विपिन कैंथोला और सह प्रमुख दिलीप कंडारी, दीप कोश्यारी को बनाया गया है। आरोप पत्र विभाग प्रमुख मुन्ना सिंह चौहान और सह प्रमुख नेहा जोशी होंगी।

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और पूर्व सीएम विजय बहुगुणा को विशेष संपर्क अभियान की दी गई जिम्मेदारी

विशेष संपर्क विभाग प्रमुख मदन कौशिक, सह प्रमुख विजय बहुगुणा, डॉ. आरके जैन, प्रदीप बिष्ट, चुनाव कार्यालय प्रमुख केदार जोशी, कॉल सेंटर प्रमुख विशाल गुप्ता, कार्यालय प्रबंधन हरीश डोरा, अतिथि विभाग सौरभ थोपलियाल को बनाया गया है. प्रबंधन समिति में मीडिया विभाग प्रमुख की जिम्मेदारी मनवीर चौहान को दी गई है। सह प्रमुख के रूप में राजेंद्र नेगी, चंदन बिष्ट, मानिक निधि शर्मा को जिम्मा सौंपा गया है. वहीं, मीडिया संपर्क प्रमुख सुरेश जोशी और सह प्रमुख कुंवर जपेंद्र, सोशल मीडिया एवं हाईटेक अभियान विभाग के प्रमुख नवीन ठाकुर और सह प्रमुख का जिम्मा करुण दत्ता, गंधार अग्रवाल, डिजिटल विभाग प्रमुख का जिम्मा अजीत नेगी को सौंपा गया है।

ये भी पढ़ें:सीएम ने सहायक लेखाकार पद पर चयनित 67 अभ्यर्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र

साहित्य सामग्री निर्माण के लिए मीरा रतूड़ी, विनोद सुयाल को चुना गया है, साहित्य प्रकाशन प्रमुख का जिम्मा डॉ. देवेंद्र भसीन, प्रचार सामग्री का जिम्मा कौस्तुभानंद जोशी को सौंपा गया है. वाहन प्रमुख अनिल गुप्ता और बलजीत सोनी, प्रवास प्रमुख अनिल गोयल और सीताराम भट्ट, संसाधन प्रमुख धन सिंह रावत, हिसाब किताब प्रमुख पुनीत मित्तल, आंकड़े प्रमुख राजेंद्र बिष्ट बनाया गया है.