Lok Sabha Election: उत्तराखंड दौरे पर BJP के स्टार प्रचारक JP नड्डा…पिथौरागढ़, विकासनगर में की चुनावी जनसभा

Lok Sabha Election 2024 Uttarakhand: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा का उत्तराखंड का दो दिवसीय दौरा आज से शुरू हुआ है। जेपी नड्डा ने आज पिथौरागढ़ से जनसभा के साथ अपने दौरे की शुरुआत की।


Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में लगी हुई है। वहीं उत्तराखंड के पांच सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है। इसको लेकर बीजेपी के स्टार प्रचारक उत्तराखंड पहुंच रहे है। वहीं राज्य के नेता भी लगातार लोगों से जनसंपर्क कर रहे है।

उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर जेपी नड्डा

इसी क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनाव प्रचार गरमाने उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। आज जेपी नड्डा अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ से चुनाव लड़ रहे अजय टम्टा के चुनाव प्रचार में पहुंचे। यहां उन्होंने पिथौरागढ़ के देव सिंह ग्राउंड में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

शताब्दी का तीसरा दशक उत्तराखंड के विकास का दशक’

प्रधानमंत्री कहते है कि इस शताब्दी का तीसरा दशक, उत्तराखंड के विकास का दशक होगा। मुझे खुशी है कि आज प्रधानमंत्री द्वारा कही गई ये बातें धरती पर दिख रही हैं और विकास की नई गंगा बह रही है। मुझे खुशी है कि उत्तराखंड UCC यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड में भी सबसे आगे खड़ा हुआ है।

ये भी पढ़ें ✍🏻:Lok Sabha Election: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा 4-5 अप्रैल को उत्तराखंड में करेंगे चुनावी जनसभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत 11.30 करोड़ घरों तक नल से जल पहुंचा दिया है। जिनमें से उत्तराखंड में 12 लाख घरों तक और अकेले पिथौरागढ़ में ही 2.40 लाख घरों तक हर घर नल, हर घर जल पहुंचाया गया है।

विकासनगर में किया जनसभा को संबोधित 

पिथौरागढ़ में जनसभा के बाद वह विकासनगर पहुंचे। यहां उन्होंने टिहरी लोकसभा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवों की भूमि है। पीएम मोदी ने यहां के विकास के लिए बहुत काम किए हैं।

LokSabha Election: रुद्रपुर में पीएम का चुनावी शंखनाद, बोले- अभी तो बस ये ट्रेलर है…तीसरे टर्म में भ्रष्टाचार पर और तेज प्रहार…