Lok Sabha Election: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा 4-5 अप्रैल को उत्तराखंड में करेंगे चुनावी जनसभा

Lok Sabha Election: पीएम मोदी के बाद अब राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उत्तराखंड दौरा है। जेपी नड्डा चार और पांच अप्रैल को यहां चुनावी जनसभा करेंगे।


रिपोर्ट -सोनू उनियाल


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा चार और पांच अप्रैल को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। चार अप्रैल को पिथौरागढ़ और विकासनगर में चुनावी जनसभा करेंगे। चार अप्रैल को ही देहरादून में प्रवास करेंगे। इसके साथ ही दून में टिहरी लोकसभा क्षेत्र की कोर कमेटी की बैठक भी लेंगे।

जेपी नड्डा का ये है कार्यक्रम

वहीं पांच अप्रैल को धर्मनगरी से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। उनके आगमन को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने तैयारी शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें ✍🏻:Lok Sabha Election 2024: सीएम धामी ने घनसाली में की जनसभा

जनसभा को संबोधित करने से पूर्व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के कई कार्यक्रम होना है। इसमें मां माया देवी के दर्शन, संतों से संवाद और बूथ कार्यकर्ताओं को भी वह संबोधित करेंगे। आयोजन की तैयारी में जुटे नगर विधायक मदन कौशिक ने बताया कि पार्टी के जिला कमेटी की ओर से सभी को दायित्व सौंपा गया है।

पांच अप्रैल को हरिद्वार में रोड शो करेंगे जेपी नड्डा

आर्यनगर चौक से ऋषिकुल ग्राउंड तक रोड शो होगा। रोड शो शंकर आश्रम चंद्राचार्य चौक पुराना रानीपुर मोड़ होते हुए ऋषिकुल पर पहुंचेगा। यहां पर लोकसभा के शक्ति केंद्र और बूथ स्तर के पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में प्रत्येक विधानसभा और प्रत्येक बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाएगा।

Lok Sabha Election: रुद्रपुर में पीएम मोदी ने सभा में आए लोगों से मांगी माफी… जानें वजह