Lok Sabha Election: रुद्रपुर में पीएम मोदी ने सभा में आए लोगों से मांगी माफी… जानें वजह

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: रुद्रपुर में लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए पहुंचे पीएम मोदी ने जनसभा में आए लोगों से माफी मांगी। पीएम ने कहा कि मैं आपसे क्षमा मांगता हूं, हम लोगों ने जो सोचा था…..


Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर नगर के मोदी मैदान में मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की। पीएम मोदी विजय संकल्प यात्रा में सुबह से ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

पीएम को देखते ही लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। वहीं पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं ये समझ नहीं पा रहा हूं कि ये विजय सभा है या जनसभा… सभा में एक शख्स , पीएम मोदी और उनकी मां हीराबेन की फोटो लेकर पहुंचा हुआ था। पीएम मोदी ने इस पर भी प्रतिक्रिया दी।

पीएम और उनकी मां की फोटो लेकर पहुंचा शख्स

पीएम ने शख्स से फोटो नीचे करने के लिए कहते हुए कहा ये जो सज्जन बहुत बढ़िया चित्र बनाकर लाए हैं। मेरी माता जी का भी चित्र लाए हैं, मैं बहुत आभारी हूं, लेकिन आप ये ऊंचा करते हो तो पीछे वाले देख नहीं पाते हैं। क्या आप इसको नीचे रखेंगे। इसको नीचे रख देंगे आप.. आपने मेरी बात मान ली इसलिए मैं आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

पीएम मोदी ने सभा में आए लोगों से मांगी माफी

वहीं मैदान में बैठे लोगों को धूप लगने पर पीएम मोदी ने कहा कि हम लोगों ने जो सोचा था, पंडाल उससे छोटा पड़ गया। जितने लोग अंदर बैठे हैं उससे ज्यादा लोग बाहर धूप में तप रहे हैं। हमारी व्यवस्था में कुछ कमी रही इसके लिए मैं क्षमा मांगता हूं। आपको विश्वास दिलाता हूं कि धूप में तपने की आपकी तपस्या को बेकार नहीं जाने दूंगा। मैं इसे विकास कर करके लौटा दूंगा।

ये भी पढ़ें ✍🏻:LokSabha Election: रुद्रपुर में पीएम का चुनावी शंखनाद, बोले- अभी तो बस ये ट्रेलर है…तीसरे टर्म में भ्रष्टाचार पर और तेज प्रहार…

आपके प्यार के लिए मैं आपका बहुत आभारी हूं। कहा कि यह चुनावी सभा भी ऐसे क्षेत्र में हो रही है जिसे मिनी इंडिया कहा जाता है। कहा कि यह देवभूमि और मिनी इंडिया का ही आशीर्वाद है कि वह उत्तराखंड की पवित्र धरती पर आए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के प्रति भाजपा का जो प्रेम जग जाहिर है। हमें उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाकर सबसे आगे लेकर जाना है। इसके लिए केंद्र की भाजपा सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। पिछले दस वर्षों में जितना विकास उत्तराखंड का हुआ है उतना आजादी के बाद के 60-65 साल में भी नहीं हुआ।