BSP: भतीजे आकाश आनंद की वापसी, बनाए गए उत्तराखंड उपचुनाव में स्टार प्रचारक, मायावती भी करेंगी प्रचार

Uttarakhand By-Election: उत्तराखंड विधानसभा उपचुनाव (Uttarakhand Bye Election) के लिए बसपा ने अपने 13 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी प्रमुख मायावती, आकाश आनंद और अन्य लोग पार्टी के लिए प्रचार करेंगे।


उत्तराखंड में बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना है। बसपा ने आगामी उत्तराखंड विधानसभा उपचुनाव के लिए 13 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है।मंगलौर सीट पर हो रहे उपचुनाव में बसपा प्रमुख मायावती और उनके भतीजे आकाश आनंद चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे। इनके अलावा पार्टी के अन्य नेता भी चुनाव प्रचार करेंगे। बता दें कि मंगलौर सीट से बसपा ने पार्टी की ओर से दिवंगत विधायक सरवत करीम अंसारी के पुत्र उबेदुर्रहमान को ही टिकट दिया है।

ये हैं बसपा के स्टार प्रचारक

13 स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी प्रमुख मायावती और आकाश आनंद का नाम टॉप पर है। इसके साथ ही लिस्ट में राम जी गौतम, सुरेश आर्य, शीशपाल सिंह, सूरजमहल, शहजाद, बी. आर. धोनी, प्रदीप चौधरी, नाथीराम, नन्द गोपाल, विनोद कुमार गौतम और हरीश चन्द्र सिनौली का नाम शामिल है।

 

आकाश आनंद की वापसी

उत्तराखंड के उपचुनाव के लिए आकाश आनंद को मायावती के बाद दूसरे नंबर का स्टार प्रचारक बनाया गया है। इसी के साथ मायावती के भतीजे आकाश आनंद की फिर से बीएसपी में वापसी मानी जा रही है। बता दें कि अभी हाल में ही हुए लोकसभा चुनाव में बसपा को एक भी सीट नहीं मिली थी।  लोकसभा चुनाव के दौरान मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपने ‘उत्तराधिकारी’ और पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक (नेशनल कोऑर्डिनेटर) की जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया था, लेकिन अब फिर से आकाश का नाम स्टार प्रचारकों में देने पर वह सुर्खियों में हैं।

10 जुलाई को होगा मतदान

उत्तराखंड में जिन दो सीटों मंगलोर और बद्रीनाथ सीट पर उपचुनाव की घोषणा की गई है। उनमें से मंगलोर सीट पर बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन, तो बद्रीनाथ सीट पर राजेंद्र सिंह भंडारी के इस्तीफे के चलते उपचुनाव हो रहा है। इन दोनों विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को मतदान होना है।

ये भी पढ़ें 👉:By Election 2024: बद्रीनाथ विस सीट पर उपचुनाव के लिए 5 प्रत्याशियों ने किए नामांकन

बीजेपी यहां से कभी नहीं जीती

बता दें कि मंगलौर सीट को बीजेपी कभी जीत नहीं पाई है। यहां से बसपा और कांग्रेस अक्सर जीतते आए हैं। विधानसभा चुनाव में यहां से बसपा जीती थी। यहां पर 45 प्रतिशत मुस्लिम, 55 प्रतिशत हिंदू हैं। हिंदुओं में करीब 18 प्रतिशत दलित मतदाता हैं। दलित और मुस्लिम मतदाताओं का बसपा को यहां पर समर्थन मिलता रहा है।