चमोली। बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए प्रत्याशियों को लेकर तस्वीर लगभग साफ हो गई है। उप चुनाव के लिए कुल 5 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। रिटर्निंग आफिसर आरके पांडेय ने बताया कि उप चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 4 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र जमा किए है।
बद्रीनाथ सीट पर कुल 5 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
इसमें कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार लखपत सिंह, सैनिक समाज पार्टी के हिम्मत सिंह नेगी, निर्दलीय प्रत्याशी नवल किशोर खाली और बच्ची राम शामिल है। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेंद्र सिंह भंडारी एक दिन पहले ही नामांकन कर चुके है। इस प्रकार बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए कुल 5 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। आगामी 24 जून को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी और 26 जून तक नाम वापस लिया जा सकता है।
कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला ने किया नामांकन
कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर पूर्व सीएम हरीश रावत, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, गणेश गोदियाल, पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ,सहित तमाम दिग्गज नेता मौजूद थे। जिसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर से मुख्य बाजार तक विशाल रैली निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में समर्थक मौजूद थे। हजारों की संख्या में समर्थकों की भीड़ देखकर कांग्रेसी नेता खासे उत्साहित नजर आए।
https://www.facebook.com/61550513631505/posts/122188919816017121/?mibextid=rS40aB7S9Ucbxw6v
नामांकन के बाद गोपेश्वर मुख्य बाजार में जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व सीएम हरीश रावत सहित तमाम दिग्गज नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला के पक्ष में वोट देने की अपील की।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि गोपेश्वर में उमड़ी इस दिन से लाभ से साफ तौर पर लगता है कि लोग कांग्रेस पार्टी के साथ है। निश्चित तौर पर आगामी उपचुनाव में कांग्रेस रिकार्ड मतों से विजई होगी। उन्होंने कहा कि यह जबरदस्ती जनता पर थोपा गया चुनाव है। जनता बीजेपी के कार्यशाली से खासी नाराज है और आगामी उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी को रिकार्ड मतों से विजय बनाएगी । वहीं इस मौके पर कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता भी ग्रहण की।
Uttarakhand: मंगलौर और बदरीनाथ सीटों पर 10 जुलाई को होगी उपचुनाव की वोटिंग, आचार संहिता लागू
बता दें कि उपचुनाव के लिए विधानसभा बद्रीनाथ सीट पर 10 जुलाई को मतदान और 13 जुलाई को मतगणना होनी है।