Manglor,Badrinath Assembly By Election: उपचुनाव के लिए बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है। वहीं कांग्रेस के मंगलौर विधानसभा सीट से प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।
चमोली। बद्रीनाथ उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भंडारी के प्रचार प्रसार के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह गोपेश्वर पहुंचे। भाजपा प्रत्याशी के नामांकन के बाद बस स्टैंड गोपेश्वर में मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया, उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार लगातार उत्तराखंड के विकास में चार चांद लग रही है, ऑल वेदर रोड के साथ ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन, बद्रीनाथ और केदारनाथ में मास्टर प्लान के तहत हो रहे विकास कार्य पर काम कर रही है।
बद्रीनाथ विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी की जीत के बाद यहां विकास की गति है उसमें तीव्रता आएगी, उन्होंने यह भी कहा कि बद्रीनाथ उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी विकास के मुद्दे के साथ जनता के बीच रहेंगे और भाजपा प्रत्याशी को परचम जीत मिलेगी।उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस उपचुनाव में बदरीनाथ की देवतुल्य जनता पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर विश्वासरूपी मोहर लगाते हुए कमल खिलाने जा रही है।
मंगलौर सीट उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना ने किया नामांकन
इससे पहले हरिद्वार की मंगलौर विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना ने गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल कर लिया है। भड़ाना के नामांकन में सीएम धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत शामिल थे। बता दें कि बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन के बाद मंगलौर विधानसभा सीट खाली हुई थी। बीजेपी ने उपचुनाव के लिए यहां से करतार सिंह भड़ाना को अपना प्रत्याशी बनाया है।
मंगलौर से कांग्रेस प्रत्याशी ने भी किया नामांकन
उधर कांग्रेस के मंगलौर विधानसभा सीट से प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह मौजूद रहे। नामांकन से पहले कांग्रेस के सभी नेताओं ने मंगलौर सीट को जीतने के लिए रणनीति बनाई। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने कहा, कांग्रेस इस सीट को बड़े अंतर से जीतने जा रही है। जनता प्रदेश सरकार की नीतियों से पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है। इसलिए उप चुनाव में बीजेपी के खिलाफ मतदान होगा।