Zero Error एग्जाम के लिए प्रतिबद्ध, हाईलेवल कमेटी करेगी जांच, दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई, NEET पेपर लीक पर बोले शिक्षामंत्री 

NEET Exam Controversy : नीट एग्जाम विवाद पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ‘NEET एग्जाम के साथ समझौता नहीं होगा। एग्जाम को जीरो एरर बनाया जाएगा।’ NTA के लिए हाई लेवल कमेटी गठित होगी, जो इसको और बेहतर करने की सिफारिश करेगी।


NEET UG controversy: मेडिकल स्नातक प्रवेश परीक्षा नीट एग्जाम (NEET)  को लेकर मचे घमासान के बीच शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की।शिक्षा मंत्री ने कहा, ‘मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार छात्रों के हितों को सुरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है। छात्रों का हित हमारी प्राथमिकता है और उसके साथ किसी भी कीमत पर समझौता नहीं होगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि  हम नीट एग्‍जाम मामले में हाई लेवल कमेटी बना रहे हैं, जो पूरे केस की जांच करेगी। जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके ख‍िलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कोई भी गुनहगार नहीं बचेगा।

NEET पेपर लीक पर बोले शिक्षामंत्री

शिक्षा मंत्री ने कहा, बिहार सरकार से हमने जानकारी मांगी है। हम लगातार ब‍िहार सरकार के संपर्क में हैं और पटना से हमारे पास कुछ जानकारी आ रही है। आज भी कुछ र‍िपोर्ट आई है। पटना पुल‍िस उस घटना की तह तक जा रही है। मामले की डिटेल रिपोर्ट जल्‍द मिलेगी, और जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसके ख‍िलाफ एक्‍शन लेंगे। पूरे मामले की तह तक जाएंगे, ताक‍ि आगे इस तरह की बातें सामने न आए।

कुछ एरर स्पेसिफिक रूप से हुआ

केंद्रीय श‍िक्षा मंत्री ने कहा, परीक्षा की पारदर्शिता के साथ हम कोई समझौता नहीं करेंगे। प्राथमिक जानकारी के अनुसार कुछ एरर स्पेसिफिक रूप से हुआ है। मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं क‍ि पुख्ता जानकारी आने पर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देंगे। नेशनल टेस्‍ट‍िंंग एजेंसी (NTA) हो या एनटीए में कोई भी बड़ा व्यक्ति, अगर दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ एक्‍शन लेंगे। इस पूरे मामले में प्राथमिकता विद्यार्थियों को दी जाएगी।

जीरो एरर की परीक्षा के लिए प्रतिबद्ध 

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा क‍ि नेशनल टेस्‍ट‍िंंग एजेंसी के स्ट्रक्चर उसकी फंक्शनिंग, सिक्योरिटी प्रोटोकॉल को और इंप्रूव करने के लिए भी हाई लेवल कमेटी से रिकमेंडेशन ल‍िया जाएगा। हम जीरो एरर की परीक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। छात्र देश के भविष्य हैं। हम राजनीत‍िक दलों से अपील करते हैं क‍ि अफवाह न फैलाई जाए। इस मामले में राजनीत‍ि न की जाए। सरकार किसी भी सुधार के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें 👉:Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत, शराब नीति मामले में कोर्ट ने दी बड़ी राहत

उन्होंने कहा कि मैं छात्रों के सीधे संपर्क में हूं। छात्रों का आक्रोश सही है। यह जैसे ही स्पष्ट हुआ कि डार्क नेट पर यूजीसी-नेट का प्रश्न पत्र यूजीसी नेट के मूल प्रश्नपत्र से मेल खाता है, हमने परीक्षा रद्द करने का फैसला किया।

UGC-NET की परीक्षा 19 जून को हो गई थी कैंसिल

बता दें कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने यूजीसी-नेट परीक्षा को आयोजित होने के एक दिन बाद 19 जून को रद्द करने की घोषणा की थी। शिक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया था कि आशंका है कि परीक्षा की शुचिता से समझौता किया गया है।

सुप्रीम कोर्ट का NEET UG काउंसलिंग पर रोक लगाने से फिर इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को NEET UG काउंसलिंग पर रोक लगाने से फिर इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि आखिरी सुनवाई के बाद परीक्षा कैंसिल होती है तो काउंसलिंग भी कैंसिल हो जाएगी। इससे पहले 11 जून को भी सुप्रीम कोर्ट ने यह अपील खारिज की थी। आज सुप्रीम कोर्ट में परीक्षा रद्द करने की मांग वाली नई याचिका पर भी सुनवाई हुई। यह अर्जी 49 स्टूडेंट्स और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने लगाई थी। इस पर अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी।