चमोली। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय बादशाहीथौल, टिहरी द्वारा स्नातक एवं स्नाकोत्तर छात्रों का परीक्षा परिणाम समय से घोषित करने के उद्देश्य से गोपेश्वर महाविद्यालय में केंद्रीय मूल्यांकन शुरू कर दिया गया है। केंद्रीय मूल्यांकन में उपस्थित परीक्षकों की बैठक लेते हुए विश्वविद्यालय के मूल्यांकन पर्यवेक्षक एवं सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ हेमंत बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड शासन के दिशा निर्देशानुसार 30 जून तक समस्त कक्षाओं के परीक्षाफल घोषित किए जाने हैं, इसलिए विश्वविद्यालय समयबद्ध मूल्यांकन के लिए प्रतिबद्ध है।
ये भी पढ़ें 👉:सुप्रीम कोर्ट में 29 जुलाई से लगेगी विशेष लोक अदालत, चमोली के वादी ऐसे करा सकते हैं अपने मामलों का निपटारा
वरिष्ठ केंद्राध्यक्ष प्राचार्य प्रो. कुलदीप सिंह नेगी ने कहा कि गोपेश्वर महाविद्यालय में संचालित केन्द्रीय मूल्यांकन की तैयारियां पूरी कर दी गई है एवं अन्य महाविद्यालयों से भी परीक्षक नियुक्त किए गए हैं। मूल्यांकन प्रभारी डॉ अखिलेश कुकरेती ने कहा कि 10 जून तक सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक केंद्रीय मूल्यांकन का कार्य चलेगा।
पिता की कार से ऋषिकेश घूमने आया यूपी के जज का बेटा दिखा रहा था रौब… फिर पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक
इस अवसर पर सहायक मूल्यांकन प्रभारी डॉ वंदना लोहनी, डॉ डीएस नेगी, डॉ राजेंद्र बिष्ट आदि उपस्थित रहे।
Landslide: यहां कुदरत ने ऐसा बरपाया कहर की 2 हजार लोग हुए जिंदा दफन, पीएम मोदी ने जताया दुख