देहरादून के शिक्षित छात्रों के संगठन मेकिंग ए डिफरेंस बाए बीइंग द डिफरेंस यान (MAD) संस्था द्वारा रविवार प्रातः 7 बजे चलो टपकेश्वर अभियान हुंकार भरी गयी है ।गौरतलब है की संस्था अपने सेकड़ो स्वयंसेवियों के साथ रविवार सुबह तमसा नदी के तट और तल की सफाई का अभियान चलने का मोर्चा खोल रही है ।इस अभियान के लिए संस्था ने देहरादून शहर के सभी नगर वासियो से यह आहवान किया है की वह भारी संख्या में आकर युवाओ का मनोबल बढ़ाने की कोशिश करे । नदियों के पुनर्जीवन के सन्दर्भ में MAD कई वर्षो से कार्यरत रहा है ।