Chamoli: 26 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार

रिपोर्ट -सोनू उनियाल

जोशीमठ। आगामी विधान सभा उप चुनाव में आदर्श आचार संहिता को देखते हुए चमोली पुलिस द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए पूरे जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही अवैध नशे का कारोबार कर चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जारी है।

ये भी पढ़ें 👉:सनसनी घटना: देहरादून में बड़ोवाला के पास कूड़े में मिला शव, जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

मंगलवार को कोतवाली जोशीमठ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन जो सब्जी की आड़ में मलारी की तरफ अवैध अंग्रेज शराब लेे जा रहा था। सूचना पर वाहन की वाहन की चैकिंग के दौरान वाहन में 26 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा सुराईथोटा बाजार के आगे लोहे के पुल के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त देवेंद्र कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम-सैफपुर खादर थाना मंडावर जनपद बिजनौर उत्तर को वाहन संख्या UK-08-CB-5296 (पिकअप) में 18 पेटी (McDowell’sNo1 Whisky) व 08 पेटी (Royal Stag Whisky) मार्का अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते गिरफ्तार कर व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कोतवाली जोशीमठ पर मु0अ0सं0-18/2024, धारा-60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

Dehradun: जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर 75 हजार रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार

पुलिस टीम में व0उ0नि0 संजय सिंह नेगी,आरक्षी अरुण गैरोला,आरक्षी हरीश कांडपाल,आरक्षी चालक प्रकाश बालोदी थे।

Sri Dev Suman University: उत्तराखंड की पहली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित, जानें कब से होंगे प्रवेश