रिपोर्ट -सोनू उनियाल
देहरादून: बड़ोवाला शिमला बाई पास रोड से सटे (आर्केडिया ग्रांट) क्षेत्र में कूड़े की खाई में संदिग्ध अवस्था में क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी घटना सामने आयी है।
पुलिस ने सड़ा-गला शव बरामद किया
जानकारी के अनुसार बडोवाला शनि मंदिर शिमला-पाउंटा मेन हाइवे के पास बंद पड़े एक वेडिंग पॉइंट के पीछे कूड़े वाले खाले से पुलिस ने सड़ा-गला शव बरामद किया हैं। फिलहाल जिस व्यक्ति का शव मिला है,उसकी अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही हैं।
ये भी पढ़ें 👉:दिल्ली दौरा: CM धामी ने की PM मोदी से मुलाकात, AIIMS पहुंचकर अल्मोड़ा वनाग्नि के घायलों का भी जाना हाल
बताया जा रहा हैं कि कूड़े की खाई में मिलने वाले व्यक्ति शव पूरी तरह से सड़े-गले हालत में पाया गया हैं। यही कारण हैं कि पुलिस को शिनाख्त करने में समस्या हो रही हैं, हालांकि पुलिस जांच-पड़ताल जारी हैं।