नहीं रहे CID शो के ‘फ्रेडी’, 57 की उम्र में ली आखिरी सांस

Dinesh Phadnis Death: सीआईडी में फ्रेडरिक्स का किरदार निभाने के लिए मशहूर दिनेश फडनीस का 57 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनकी हालत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। दिनेश के निधन से इस वक्त पूरी इंडस्ट्री में गम का माहौल है।


Dinesh Phadnis Death: टीवी के हिट शो CID में फ्रेडरिक्स की भूमिका निभाकर फेमस होने वाले अभिनेता दिनेश फडनीस का 57 साल की उम्र में निधन हो गया है।  जिंदगी और मौत से जूझ रहे अभिनेता ने कल रात करीब 12 बजे आखिरी सांस ली। उनका इलाज मुंबई के तुंगा अस्पताल में इलाज चल रहा था।

लीवर फेलियर के कारण हुआ निधन 

उनके निधन की पुष्टी उनके करीबी दोस्त दयानंद शेट्टी ने एक वेब पोर्टल के जरिए दी और बताया कि- ‘हां, ये सच है कि वह अब नहीं रहे। उन्होंने लगभग 12:08 बजे आखिरी सांस ली। उन्होंने बताया कि दिनेश फडनीस का निधन मल्टीपल ऑर्गन फेलियर फेलियर के कारण हुआ है।

ये भी देखें: CID

बता दें कि इससे पहले यह भी खबर आई थी कि दिनेश फडनीस को कार्डियक अरेस्ट हुआ था, जिसके बाद तुरंत ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, बाद में दया ने ये पुष्टि की कि दिनेश फडनीस को कार्डियक अरेस्ट नहीं बल्कि उन्हें लीवर फेलियर हुआ है।

पत्नी, बच्चों को छोड़ गए पीछे 

दिनेश फडनीस अपने पीछे अपनी पत्नी और एक छोटी सी बेटी तनु को छोड़ कर चले गए। दिनेश के निधन से इस वक्त पूरे इंडस्ट्री में गम का माहौल है।

कई सालों तक ‘CID’ में किया काम

बता दें कि दिनेश फडनीस को CID शो में फ्रेड्रिक्स के नाम से जाना जाता है। ये शो टीवी का सबसे लोकप्रिय शो में से एक था,जिसमें फ्रेड्रिक्स बच्चों से लेकर बूढ़ों तक के पसंदीदा कलाकार थे। सीआईडी पहली बार 1998 में प्रसरित हुआ था और यह शो सोनी टीवी पर 20 साल तक चला था। उन्होंने इस शो में 1998 से लेकर 2018 तक काम किया और क्राइम जैसे शो में भी अपनी काॅमेडी से लोगों के दिलों में कभी न भूलने वाली पहचान बनाई। सिर्फ ‘सीआईडी’ ही नहीं, दिनेश ने एक और हिट सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में भी कैमियो किया था। इसके अलावा उन्होंने सुपर 30 और सरफरोश जैसी फिल्मों में भी सहायक भूमिका निभाई थी। लेकिन वो ज्यादा समय तक ‘सीआईडी’ शो में नजर आए।