BJP सांसद क्वीन कंगना रनोत को CISF जवान ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर मारा थप्पड़, आरोपी सस्पेंड

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर सांसद चुनी गईं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट (Chandigarh Airport) पर बदसलूकी की घटना हुई है। सीआईएसएफ की महिला जवान ने उनको थप्पड़ मारा है। जिसके बाद CISF डीजी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया।


कंगना द्वारा किसान आंदोलन में महिला किसानों को लेकर एक बयान दिया गया था। इसी से आहत होकर सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मारा है। आरोपी महिला CISF कर्मी पर अब सख्त एक्शन लेते हुए CISF डीजी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है। साथ ही जांच के लिए निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही थी कंगना

ये घटना दोपहर करीब 3 बजकर 30 मिनट पर हुई। कंगना को चंडीगढ़ से दिल्ली जाना था। सिक्योरिटी चेक के दौरान सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर ने इस हरकत को अंजाम दिया‌। इसके बाद कंगना के साथ चल रहे मयंक मधुर ने कुलविंदर कौर को थप्पड़ मारने की कोशिश की। इस घटना को लेकर कंगना की ओर से पुलिस में शिकायत दी गई है।

ये भी पढ़ें 👉:MODI 3.0 के शपथ ग्रहण की तैयारी, अब 8 को नहीं, इस दिन लेंगे मोदी पीएम पद की शपथ

कंगना को थप्पड़ मारने वाली जवान का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है। मामले में कुलविंदर का बयान सामने आ चुका है, वो कंगना के किसान आंदोलन पर दिए गए बयान से आहत थी। वहीं कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया है कि महिला ने उन्हें थप्पड़ मारने के साथ गाली भी दी है।

कंगना रनौत ने जारी किया वीडियो, कहा – मैं सेफ हूं

बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने इस घटना के बाद वीडियो जारी कर पूरे वाकये की जानकरी दी है। उन्होंने कहा कि, मैं सेफ हूं। आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ वो सिक्योरिटी चेक के साथ हुआ। मैं सिक्योरिटी चेक के बाद आगे निकली तो दूसरे केबिन में जो CISF की महिला कर्मी थीं,

उन्होंने मेरे आगे आने और क्रास करने का इंतजार किया फिर, साइड से आकर मुझे हिट किया और गालियां भी दीं। ‘मैंने उनको पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, तब उन्होंने कहा कि वो फॉर्मर्स प्रोटेस्ट को सपोर्ट करती हैं। मेरा कंसर्न है कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है, उसे कैसे हैंडल किया जा रहा है।

मंडी से हासिल की शानदार जीत 

कंगना रनौत अपनी फिल्मों के साथ ही बेबाक और तल्ख टिप्पणियों के लिए भी जानी जाती हैं। बॉलीवुड में नेपोटिज्म के मुद्दे पर वो कई बार बोल चुकी हैं। एक मामले को लेकर उनके खिलाफ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज जावेद अख्तर ने मानहानि का मुकदमा भी किया था। सिने पर्दे से सियासत में उतरीं भाजपा प्रत्याशी बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत के सिर लोकसभा चुनाव के जीत का ताज सजा है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट पर बाजी मारी है, कंगना ने कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को 74,755 वोटों से हराया है।