मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को रुड़की में हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत के पक्ष में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा, “पिछले दो वर्ष के कालखंड में हमारी सरकार ने अनेकों चुनौतियों का सामना करते हुए बड़े-बड़े फैसले लिए। आज से ठीक 27 दिन बाद मतदान होना है, जिसमें आप सभी राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपना मत दें।”
रुड़की, हरिद्वार में आयोजित जनसभा में को संबोधित करते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता जनार्दन से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील की। सीएम धामी ने कहा,” हमारी डबल इंजन सरकार यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सर्वांगीण विकास के पथ पर तेज गति से अग्रसर हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के देवभूमि के प्रति विशेष लगाव से उत्तराखण्ड वैश्विक स्तर पर अपनी नई पहचान बना रहा है।”। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने में संबोधन कहा, “जनसभा में अपना अभूतपूर्व समर्थन देने पहुंचे जनसैलाब से स्पष्ट है कि देवभूमि के विकास को अपनी प्राथमिकता में रखने वाली हरिद्वार की देवतुल्य जनता लोकसभा चुनाव में कमल के फूल को खिलाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री जी ने आह्वान किया है कि चार जून को 400 पार। जिसे हम सभी ने पूरा करना है। आप सभी को त्रिवेंद्र जी के लिए घर-घर जाकर वोट मांगना है।”
सीएम धामी ने कहा, इस बार हमें पांच लाख मतों से अपने प्रत्याशियों को विजयी बनाना है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जब से सरकार बनी तब से विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।” मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “लोकसभा चुनाव में उत्तराखण्ड की जनता क्लीन स्वीप करते हुए पांचों सीट पर भाजपा को विजयी बनाने जा रही है। 2014 के बाद से भारत में स्वर्णिम पलों की शुरुआत हुई