BJP में जश्न: सीएम धामी ने जनता को दिया जीत का श्रेय, बोले- बाबा केदार ने झूठ का प्रचार करने वाले लोगों को नकारा

Kedarnath By Election Result 2024: केदारनाथ उपचुनाव के परिणाम आने के बाद सीएम धामी उत्साहित नजर आए। रोड शो कर उन्होंने जनता का आभार व्यक्त किया।


मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा को मिली हार के बाद धामी सरकार के नेतृत्व में भाजपा ने केदारनाथ उपचुनाव को भारी बहुमत से जीत लिया है। आशा नौटियाल केदारनाथ के इतिहास में सबसे अधिक वोट पाने वाली प्रत्याशी बन गई है।

वहीं इस प्रचंड जीत के बाद भाजपा में जश्न का माहौल है।देहरादून में आयोजित विजयी जुलूस में सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। यह जुलूस देहरादून के सर्वे चौक से लेकर प्रदेश कार्यालय बालवीर रोड तक निकल गया। प्रदेश कार्यालय पहुंचकर सीएम धामी का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और ढोल नगाड़ों पर नाचते नजर आए।

वहीं आशा नौटियाल की जीत पर सीएम धामी ने कहा कि जनता ने अपना प्रत्याशी चुन लिया है। यह जीत विकास की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की जीत है। उन्होंने केदारनाथ क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया।

वही सीएम धामी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की जातिवाद क्षेत्रवाद की नीति को जनता ने नकारा है। आज जनता डबल इंजन की सरकार ही चाहती हैं।

कांग्रेस के दुष्प्रचार को केदारनाथ की जनता ने दिया करारा जवाब 

सीएम ने कहा कि कांग्रेस की गलतफहमी को केदारनाथ की जनता ने दूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केदारनाथ चुनाव को सेमीफाइनल बताया, अब कांग्रेस केदारनाथ चुनाव हारकर सेमी फाइनल से बाहर हो गई है। उन्होंने कहा केदारनाथ क्षेत्र के मतदाताओं ने हम सभी में ऊर्जा का संचार किया है।

ये भी पढ़ें 👉:Kedarnath By Election: केदारनाथ में फिर खिला कमल, तीसरी बार विधायक बनीं आशा नौटियाल, सालों से चला आ रहा मिथक किया सच!

सीएम धामी ने कहा कि इस उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने पूरी तरह नकारात्मक मुद्दों पर फोकस किया। क्षेत्रवाद से लेकर जातिवाद का दांव खुलकर चला गया, लेकिन मतदाताओं ने तमाम तरह के नकारात्मक प्रचार को सिरे से खारिज करते हुए, केदारनाथ धाम से लेकर पूरे यात्रा मार्ग के लिए केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार के विकास कार्यों पर मुहर लगाने का काम किया है।