वर्चुअल तरीके से कई जिलों के 17 विभागों की 122 योजनाओं का मुख्यमंत्री ने शिलान्यास और लोकार्पण किया । इसके साथ मुख्यमंत्री ने कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों को टूल किट भी वितरित किए।
देहरादून। पुष्कर सिंह धामी ने आज 8 हजार 275 करोड रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया । वर्चुअल तरीके से कई जिलों के 17 विभागों की 122 योजनाओं का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिलान्यास और लोकार्पण किया । इसके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों को टूल किट भी वितरित कि ।
वही सीएम ने ऊर्जा विभाग में पारदर्शिता और स्मार्ट इंडिया की राह में यूपीसीएल की योजना का शिलान्यास किया। जिसके तहत स्मार्ट प्रीपेड इलेक्ट्रिक मीटर प्रदेश भर में लगाए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड में लगातार विकास योजनाओं का संचालन हो रहा है । उन्होंने कहा यह कार्यक्रम ऐतिहासिक है क्योंकि एक साथ इतनी योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास पहले नहीं हुआ था। सीएम धामी ने कहा धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में उत्तराखंड आगे बढ़ रहा है ।उनका कहना है कि उत्तराखंड राज्य नकल विरोधी कानून बनाया है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नक़ल विरोधी कानून आज दूसरे प्रदेशों के लिए भी एक नजीर बन गया है। उत्तराखंड में कानून व्यवस्था को बहुत मजबूत बनाया गया है।
ये भी पढ़ें:कांग्रेस में इस्तीफे का दौर जारी..प्रदेश महामंत्री लक्ष्मी राणा ने भी छोड़ी पार्टी
मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के साथ कई विधायक और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।