भै-बैणियूं म्यारी दिल से बड़ी इच्छा थै कि आज मि रुद्रप्रयाग मा होण वला कार्यक्रम मा आप सबु का बीच शामिल हों, पर खराब मौसमा बजैह यू संभव नि व्हे सकी। जल्दी ही आप लोखूं तै मिलुणों रुद्रप्रयाग औलु।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में आयोजित जन मिलन कार्यक्रम में उपस्थित देवतुल्य जनता को वर्चुअली संबोधित किया। इस अवसर पर रुद्रप्रयाग क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं की घोषणा भी की।
चारधाम मंदिर ने नामों का नहीं होगा दुरुपयोग
सीएम धामी ने कहा कि चारधाम के नाम का दुरुपयोग रोकने के लिए हमारी सरकार द्वारा कठोर प्रावधान किए गए हैं। राज्य में संचालित चारधाम यात्रा भी लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। इसके माध्यम से स्थानीय लोगों की आजीविका में वृद्धि हो रही है और राज्य के धार्मिक पर्यटन का भी विस्तार हो रहा है।
ये भी पढ़ें 👉:पेरिस ओलंपिक में प्रतिभाग कर लौटे खिलाड़ी परमजीत, सूरज, अंकिता ने की सीएम धामी से मुलाकात
उन्होंने कहा कि हाउस ऑफ हिमालयाज के माध्यम से स्थानीय उत्पादों की मांग बढ़ी है। हमारी सरकार द्वारा महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को नई पहचान देने का कार्य किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें 👉:गौचर नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का मंगलवार को रुदप्रयाग का भी दौरा होना था, लेकिन खराब मौसम के कारण सीएम धामी का दौरा टल गया। इसके बाद उन्होंने देहरादून स्थित सीएम कार्यालय से वर्चुअली कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।