सीएम धामी ने की ‘स्वच्छता अपनाओ, बीमारी भगाओ’ अभियान की शुरुआत, प्रदेशवासियों से की ये अपील

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गांधी पार्क में आयोजित विशेष स्वच्छता अभियान के तहत ‘स्वच्छता अपनाओ, बीमारी भगाओ’ अभियान में हिस्सा लिया। सीएम ने इस अभियान के अन्तर्गत प्रदेश की 13 जिला पंचायतों के लिए वेक्यूम बेस्ड क्लीनिंग मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सहित कई विधायक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। साथ ही गांधी पार्क में झाड़ू लगाकर पूरे प्रदेश में स्वच्छता का संदेश दिया।

ये भी पढ़ें 👉:रुड़की में तिरंगा बाइक रैली में शामिल हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि 12 अगस्त से विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सार्वजनिक जगहों पर साफ सफाई की जा रही है। साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को इस अभियान से जुड़कर प्रदेश को स्वच्छ और स्वस्थ प्रदेश बनाने की अपील की।