Loksabha Election 2024: मुख्यमंत्री धामी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा सरकार में गुंडे ओर माफिया को संरक्षण मिलता था। योगी आदित्यनाथ के आने बाद पूरे उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदल गई है।
Loksabha Election 2024: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को पीलीभीत लोकसभा सीटों पर मझोला, पूरनपुर और गभिया सहराई में जनसभाओं को संबोधित किया। सीएम धामी ने तीनों जनसभाओं में यूसीसी का जिक्र किया और साथ ही उत्तराखंड में लैंड जिहाद के खिलाफ कारवाई का भी उल्लेख किया। सीएम धामी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में सपा के राज में गुंडों, माफियाओं का राज होता था, लेकिन आज ये तस्वीर बदल गई है। आज गुंडों, माफियाओं की क्या दुर्गती हो रही है।
CAA का जिक्र कर बंगाली समाज को साधा
उन्होंने सीएए लागू होने पर बंगाली हिंदुओ को भारत की नागरिकता देने के लिए पीएम मोदी के प्रयासों की सराहना की और कहा पीएम मोदी ने हमेशा बंगाली समुदाय के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का काम किया है।
भाजपा के संकल्प पत्र में सभी वर्गो के उत्थान का संकल्प
उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। भाजपा के संकल्प पत्र में सभी वर्गो के उत्थान का संकल्प है। महिला सशक्तिकरण, युवाओं को आगे बढ़ाने, समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का संकल्प पत्र है। उन्होंने कहा उत्तराखंड की जनता के आशीर्वाद से हमें सरकार में आने का अवसर मिला, हमने मोदी जी की गारंटी को पूरा करते हुए समान नागरिक संहिता विधेयक पारित किया है। भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र में पूरे देश के अंदर यूसीसी लागू करने का वादा किया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नया भारत बनने जा रहा है।
विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि दूसरी ओर तुष्टिकरण, भ्रष्टाचार, अपने परिवार और पार्टियों को बचाने के लिए ठगबंधन बना रहे है। उन्होंने कहा आज देश में शांति, प्रगति, समृद्धि है लेकिन पहले देश में सिर्फ़ भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की राजनीति होती थी। कांग्रेस के राज में हर दिन भ्रष्टाचार के मामले सामने आते थे। सपा के राज में उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी नेताओं द्वारा गुंडों और माफियाओं को संरक्षण मिलता था। लेकिन अब सीएम योगी के समय में राज्य की तस्वीर बदल चुकी है।
सीएम धामी ने सिख समुदाय को 84 की घटना को याद कराया और साथ ही पीएम मोदी द्वारा करतारपुर कॉरिडोर, गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों की, सनातन धर्म के लिए दी गई कुर्बानी का इतिहास बताने के प्रयासों का जिक्र किया।
एक तरफ जहां सीएम धामी ने यूपी के पीलीभीत में जनसभाएं की तो वहीं दूसरी तरफ सीएम योगी ने भी उत्तराखंड के रुड़की, श्रीनगर और देहरादून में जनसभाएं करके चुनाव प्रचार को धार देने का काम किया।